Sanjeeda Shaikh ने 'हीरामंडी' की 'वहीदा' के दर्द की अपनी लाइफ से की तुलना, कहा- 'मेरी जिंदगी में..'

हाल ही में, एक्ट्रेस संजीदा शेख ने 'हीरामंडी' सीरीज में अपने किरदार 'वहीदा' से अपनी रियल लाइफ की तुलना की। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Sanjeeda Shaikh ने 'हीरामंडी' की 'वहीदा' के दर्द की अपनी लाइफ से की तुलना, कहा- 'मेरी जिंदगी में..'

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) बी-टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो इस समय अपनी लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीरीज में उन्होंने 'वहीदा' का किरदार निभाया है। अब, एक्ट्रेस का कहना है कि वह भी वैसे ही संघर्ष के दौर से गुजरी हैं। 

संजीदा शेख ने अपने किरदार की रियल लाइफ से की तुलना

हाल ही में, 'कनेक्ट सिने' के यूट्यूब चैनल पर अपने इंटरव्यू में संजीदा ने बताया कि हर कलाकार जो किरदार निभाता है, उसमें उसकी रियल पर्सनैलिटी की झलक जरूर मिलती है। बता दें कि 'हीरामंडी' में संजीदा ने जख्मी 'वहीदा' का किरदार निभाया है। वहीं, संजीदा की रियल लाइफ की बात करें, तो 2012 में टीवी एक्टर आमिर अली संग शादी करने के बाद 8 साल बाद 2020 में वे अलग हो गए थे और 2021 में उन्होंने ऑफिशियली तलाक ले लिया था। 

sanjeeda

जब Aamir Ali ने Shamita Shetty संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी थी चुप्पी, कहा था- 'हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब अपनी बातचीत के दौरान संजीदा ने बताया कि आर्टिस्ट अपनी लाइफ के संघर्षों से बहुत कुछ सीखता है, जो उनके किरदारों में झलकता है। संजीदा के शब्दों में, “आप जो किरदार निभाते हैं, उसमें आपकी पर्सनैलिटी जरूर दिखती है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं बिल्कुल वहीदा की तरह हूं, लेकिन आपके पास कई अच्छे और बुरे दौर होते हैं और उनसे आप कुछ न कुछ सीखते ही हो।''

आगे संजीदा ने बताया कि 'वहीदा' के किरदार ने उन्हें अपनी लाइफ के डार्क साइड को एंजॉय करना सिखाया और कहा कि इस घटना ने उन्हें आहत भी किया है। संजीदा ने कहा, “जब आप वहीदा जैसा किरदार निभा रहे होते हैं, तो मैंने एक बात सीखी है कि आप अपनी कहानी की डार्क साइड का आनंद लेते हैं। कलाकार के रूप में भी यही है आपको अपनी लाइफ की डार्क साइड का आनंद लेना होगा कि हां अगर मेरी लाइफ में जो बुरा हुआ, तो मैंने क्या महसूस किया था। आपको बुरा लग सकता है, आप आहत हो सकते हैं और आप भावुक भी हो सकते हैं, लेकिन मैं ऐसी चीजें दिमाग में नहीं रखती हूं पर मेरे दिल में ये रहता है।''

waheeda

Sanjeeda Shaikh ने अपने तलाक की लड़ाई पर की बात, बताया उन्हें अपनी मां-बेटी से मिलती है ताकत, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संजीदा शेख ने अपनी लाइफ पर की बात

संजीदा कहती हैं कि वह अपनी जर्नी से खुश हैं और फिलहाल वैसी लाइफ जी रही हैं, जैसी वह चाहती थीं। संजीदा कहती हैं, “मैं उनमें से नहीं हूं जो नाराज होऊंगी और पछताऊंगी। मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है। मैं बहुत खुश हूं कि जो भी हुआ, उसकी एक वजह थी। उससे बाहर आना और लाइफ को जीना खूबसूरत है। मैं वैसी लाइफ जी रही हूं, जैसी मैं चाहती थी।''

sanjeeda

Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali के तलाक के पीछे का सच, शादी के 8 साल बाद हो गए थे अलग, जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, संजीदा के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.