जरीन खान ने 'बिग बॉस 12' फेम शिवाशीष मिश्रा संग अपने रिश्ते पर खुलकर की बात

एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में, 'बिग बॉस' फेम शिवाशीष मिश्रा से अपने ​कथित रिश्ते के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

जरीन खान ने 'बिग बॉस 12' फेम शिवाशीष मिश्रा संग अपने रिश्ते पर खुलकर की बात

एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने अपनी पहली फिल्म 'वीर' में अपनी सुंदरता और अभिनय कौशल से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। समय-समय पर जरीन अपने सार्टोरियल फैशन चॉइस और 'हेट स्टोरी 3' या 'अक्सर 2' जैसी बोल्ड फिल्मों में अपनी हॉट परफार्मेंस के लिए सुर्खियों में रही थीं। लेकिन काफी समय से वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड व 'बिग बॉस 12' फेम शिवाशीष मिश्रा के साथ कथित संबंधों के लिए खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में, जरीन ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया और इस बारे में खुलकर बात की। आइए आपको एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं।

zareen

दरअसल, 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में ज़रीन ने बताया कि, 2021 उनके लिए एक अच्छा वर्ष नहीं था। उन्होंने अपने नाना को खो दिया, और उनकी मां की रेगुलर चेकअप हो रही थी और वह केवल अस्पतालों के अंदर और बाहर जा रही थीं। अपनी मां की सेहत के बारे में बात करते हुए जरीन ने कहा, "एक समय था, जब मैंने सोचा था कि मैं उन्हें खो दूंगी। यह साल मेरे लिए भयानक रहा है। मैं इसके खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकती।"

zareen

(ये भी पढ़ें- 'कभी खुशी-कभी गम' सेट की अनदेखी तस्वीरें: नन्हे आर्यन खान और नव्या नंदा भी थे सेट पर मौजूद)

इंटरव्यू में जरीन खान ने शिवाशीष मिश्रा के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, "हम एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं। हम एक जैसे लोग हैं और एक-दूसरे की कंपनी की तरह हैं। देखते हैं कि, यह कहां जाता है। हम एक-दूसरे को हाल ही में जानते हैं। मैं उनसे साल की शुरुआत में मिली थी। तो मिलते ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना बहुत जल्दबाजी है। हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं, बस यही बात है। जब इंटरव्यू में जरीन से पूछा गया कि, 'वह डेटिंग कर रही हैं या नहीं?' तो एक्ट्रेस ने इसका तुरंत जवाब दिया। उनके शब्दों में, "डेटिंग हो या न हो, हम सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं अभी इसे समझ रही हूं। हम एक खूबसूरत दौर में हैं। मैं इसे पसंद कर रही हूं, और इसका आनंद ले रही हूं।"

zareen

जरीन, शिवाशीष को प्यार से 'शिवा' नाम से बुलाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि, "वह एक महान व्यक्ति हैं। मुझे यह तथ्य पसंद है कि, उनमें मेरे जैसा ही, एक बच्चों जैसा ही व्यक्तित्व है। हमारे बीच कोई दिखावा नहीं है, सिर्फ ईमानदारी है।" जब उनसे पूछा गया कि, 'क्या उनके बीच रोमांटिक संबंध हैं', इस पर अभिनेत्री ने चुटकी ली और कहा कि, उन्हें अपने निजी जीवन के बारे में कोई डीटेल शेयर करने में अजीब लगता है। ज़रीन ने कहा कि, "मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मेरा निजी जीवन कुछ ऐसा है, जिसके बारे में मैंने वास्तव में कभी बात नहीं की है। मुझे यह बहुत अजीब लगता है।"

zareen

(ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक नहीं पहनती हैं वेडिंग रिंग, बताया- 'पति अभिनव शुक्ला को हीरे क्यों नहीं हैं पसंद')

वर्क फ्रंट की बात करें तो, जरीन खान आखिरी बार फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' में नजर आई थीं। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए ​कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis