Zareen Khan ने Katrina Kaif संग तुलना पर की बात, बोलीं- 'इससे मुझे हमेशा नुकसान हुआ' 

हाल ही में, एक्ट्रेस जरीन खान ने कैटरीना कैफ संग होने वाली अपनी तुलना पर बात की है और कहा है कि यह उनके करियर के लिए 'बैकफायर' साबित हुआ। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Zareen Khan ने Katrina Kaif संग तुलना पर की बात, बोलीं- 'इससे मुझे हमेशा नुकसान हुआ' 

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'वीर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जब वह फिल्मों में आईं, तो हर किसी ने उन्हें 'कैटरीना कैफ की हमशक्ल' कहा और इसका जरीन के करियर पर बुरा असर पड़ा, जिसके बारे में हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद बात की है। 

जरीन खान ने कैटरीना कैफ से तुलना होने पर की बात

दरअसल, हाल ही में 'रेडिट' पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान जरीन ने कहा कि बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती वर्षों के दौरान वह 'एक खोई हुई बच्ची की तरह' थीं, क्योंकि वह फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थीं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में कैटरीना से तुलना होने पर उन्हें वास्तव में खुशी होती थी, क्योंकि जरीन उनकी फैन थीं और कैटरीना काफी सुंदर हैं। 

katrina kaif-zareen khan

दरअसल, एक रेडिट यूजर ने जब जरीन से पूछा कि बॉलीवुड में आपके शुरुआती दिनों में लोग आपकी तुलना कैटरीना कैफ से बहुत करते थे। इससे आपको कैसा महसूस हुआ और क्या इसका आपके करियर पर कोई असर पड़ा? तो इस पर जरीन ने कहा, "तो जब मैंने इस इंडस्ट्री में एंट्री की, तो मैं सचमुच एक खोए हुए बच्चे की तरह थी, क्योंकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आई हूं। इसलिए कैटरीना से तुलना होने पर मुझे वास्तव में खुशी महसूस हुई, क्योंकि मैं भी उनकी फैन थी और मुझे वह वास्तव में सुंदर लगीं, लेकिन इसका मेरे करियर पर उल्टा प्रभाव पड़ा, क्योंकि इस इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे अपनी इंडिविजुएलिटी साबित करने का मौका नहीं दिया।"

zareen khan

जरीन खान का करियर

बता दें कि जरीन ने साल 2010 में फिल्म 'वीर' से एक्टिंग डेब्यू किया था। वह सलमान खान द्वारा लॉन्च किए गए नए कलाकारों में से एक थीं। तब उनकी तुलना कैटरीना से की जाने लगी थी, जो तब तक सलमान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' (2005) और 'पार्टनर' (2007) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं।

जरीन हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। फिल्म 'वीर' के बाद ज़रीन को 2012 की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 2' में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने 'हेट स्टोरी 3' (2015) और तेलुगु फिल्म 'चाणक्य' में अभिनय किया है।

zareen khan

वह 2014 की पंजाबी फिल्म 'जट जेम्स बॉन्ड' में भी नजर आई थीं। रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी और यशपाल शर्मा भी थे। यह जरीन की पहली पंजाबी फिल्म थी।

फिलहाल, कैटरीना संग तुलना पर जरीन के इस बयान के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis