जरीन खान 'बिग बॉस' फेम शिवाशीष मिश्रा को कर रहीं डेट! गोवा में छुट्टियां मना रहा कपल

हाल ही में, एक्ट्रेस जरीन खान के उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिवाशीष मिश्रा संग गोवा वेकेशन के वीडियोज सामने आए हैं। आइए देखते हैं वो वीडियोज।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

जरीन खान 'बिग बॉस' फेम शिवाशीष मिश्रा को कर रहीं डेट! गोवा में छुट्टियां मना रहा कपल

अभिनेता सलमान खान स्टारर फिल्म ‘वीर’ से अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरनी वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareena Khan) ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वो हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ और पंजाबी इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही हैं। हालांकि, वो अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन शिवाशीष मिश्रा (Shivashish Mishra) के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं इसकी झलक।

Zareen Khan With Beau Shivashish

पहले शिवाशीष के बारे में जान लेते हैं। शिवाशीष, इंदौर के बिजनेस टाइकून हैं। उन्हें मनोरंजन जगत में पहचान उस वक्त मिली थी, जब वो बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 12’ का हिस्सा बने थे। जरीन और शिवाशीष काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। भले ही जरीन मीडिया में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं करती हैं, लेकिन उनके और शिवाशीष के इंस्टाग्राम पोस्ट्स उनके बीच के प्यार को साफ जाहिर करते हैं। कुछ ऐसा ही हमें एक बार फिर देखने को मिला है।

(ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने नताशा दलाल संग अपनी इंटीमेट वेडिंग की बताई वजह, कहा- 'ये जरूरी था')

Zareen Khan With Beau Shivashish

दरअसल, जरीन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिवाशीष का हाल ही में बर्थडे था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों गोवा में मिनी वेकेशन पर गए हैं, जिसके वीडियोज अब सामने आए हैं। इन वीडियोज को 25 अगस्त 2021 को शिवाशीष ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किए हैं। इन वीडियोज में जरीन को कलरफुल टी-शर्ट और डेनिम जींस में देखा जा सकता है। वीडियोज को देखकर साफ पता चल रहा है कि, दोनों गोवा में काफी एंजॉय कर रहे हैं।

इससे पहले, जरीन खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिवाशीष को बर्थडे विश करते हुए दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों के बीच की नजदीकियां साफ दिखाई दे रही थीं। पहली तस्वीर में शिवाशीष, जरीन के कंधे पर हाथ रखकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में जच रहे थे। दूसरी फोटो में जरीन और शिवाशीष को साइड हग करते हुए देखा जा सकता है। तीसरा एक वीडियो है, जिसमें वो अजीब एक्सप्रेशन बना रहे हैं।

(ये भी पढ़ें- चारु असोपा ने अपनी प्रेग्नेंसी की समस्याओं पर की बात, इंटीमेट बेबी शॉवर की ​डीटेल भी की शेयर)

इस पोस्ट को शेयर करते हुए जरीन खान ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिवाशीष के लिए एक छोटा सा कैप्शन देकर उनके लिए अपना प्यार जाहिर किया था। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘टेढ़ा है पर मेरा है। हैप्पीएस्ट बर्थडे मेरे शिव। भगवान आपको वो सब दें, जिसकी आपको चाहत है।’ इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर की थी।

सिर्फ जरीन खान ही नहीं, बल्कि शिवाशीष भी अपनी लेडीलव पर प्यार न्योछावर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। 14 मई 2021 को जरीन के बर्थडे पर शिवाशीष ने चार फोटोज से बना एक कोलाज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया था। इस कोलाज फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे दिल को दिल से जन्मदिन की मुबारकबाद।’

Zareen Khan With Beau Shivashish

(ये भी पढ़ें- टोनी कक्कड़ ने बहन नेहा कक्कड़ को बताया अपनी 'दुनिया', जीजू रोहनप्रीत के बारे में कही ये बात)

फिलहाल, दोनों के पोस्ट से ये कहना गलत नहीं होगा कि, जरीन और शिवाशीष एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हालांकि, फैंस को इंतजार है कि, वो आखिर कब अपने रिश्ते को आधिकारिक करते हैं। तो आपको उनके वेकेशन के वीडियोज कैसे लगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो/वीडियो- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis