यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेरोजगारी के चलते पत्नी रितु राठी का हो गया था गर्भपात, बयां किया दर्द

हाल ही में, फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने अपनी पत्नी रितु राठी के दर्दनाक गर्भपात के भावुक पल को साझा किया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेरोजगारी के चलते पत्नी रितु राठी का हो गया था गर्भपात, बयां किया दर्द

'फ्लाइंग बीस्ट' के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) और उनकी पत्नी रितु राठी (Ritu Rathi) डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे पसंदीदा डिजिटल क्रिएटर्स में से एक हैं। गौरव और रितु प्रोफेशनल लाइफ में एक पायलट्स हैं और तीन अलग-अलग यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिनमें से एक लोकप्रिय चैनल 'फ्लाइंग बीस्ट' है। कपल अपनी जिंदगी के हर पल को अपडेट देना पसंद करता है और वो चाहे सुखी पल हो या फिर दुखी।

Gaurav Taneja with wife Ritu Rathi

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि, गौरव तनेजा और रितु राठी साल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए थे और दोनों ने अपनी बेटी कियारा तनेजा के आगमन के साथ पहली बार पैरेंटहुड को अपनाया था, जिसे कपल प्यार से रसभरी कहता है। गौरव का अपनी बेटी के नाम पर एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम 'रसभरी के पापा' है। 22 अक्टूबर 2021 को गौरव और रितु ने अपनी दूसरी बेटी चैत्रवी तनेजा का स्वागत किया था, जिसे वे प्यार से ‘पिहू’ कहते हैं।

(ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने ईद पार्टी में सलमान खान को किया किस, नाराज नेटिजंस बोले- 'ड्रिंक की है क्या?')

Gaurav Taneja with wife Ritu Rathi and kids

3 मई 2022 को गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब पर एक व्लॉग साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि, यूट्यूबर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में भाग ले रहे हैं। वीडियो के एक भाग में गौरव ने अपने जीवन के शुरुआती संघर्षों के बारे में बात की और बताया कि, उनकी पत्नी रितु हमेशा उनके लिए ताकत के स्तंभ की तरह खड़ी रहीं। उन्होंने बताया कि, ‘एयरएशिया’ में उन्होंने उस वक्त अपनी नौकरी खो दी थी, जब उनकी पहली बेटी ‘रसभरी’ के जन्म के बाद उन्होंने एक बच्चे को खो दिया था। उसी को साझा करते हुए गौरव ने कहा कि, जब वह और रितु वित्तीय संकट व अन्य समस्याओं से गुजर रहे थे, तब रितु अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं और तनाव के कारण उनका गर्भपात हो गया था।

गौरव और रितु ने स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भी भाग लिया था, जहां इस कपल ने अपने निजी जीवन के बारे में बहुत सारी जानकारी साझा की थी। दोनों ने सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि, वे आखिरी समय में पीछे हट गए थे। ‘जूम एंटरटेनमेंट’ की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, शो पर उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था, जिसके कारण दोनों ने शो को छोड़ने का फैसला किया था।

Gaurav Taneja with wife Ritu Rathi

(ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम संग शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, दिखाया ईद का 'इवनिंग लुक')

रिपोर्ट में आगे खुलासा किया गया था कि, गौरव और रितु को बाहरी लोगों के रूप में माना जाता था, क्योंकि वे शोबिज की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते थे। एक सूत्र ने कहा था, "वे इस आलोचनात्मक और कठोर व्यवहार के कारण बिना शोरगुल मचाए बहुत ही शालीनता से पीछे हट गए। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि, पारिवारिक प्रकरण के दौरान उनके वृद्ध माता-पिता का अनादर दिखाया गया, जो उनके लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य था।"

Gaurav Taneja with wife Ritu Rathi

(ये भी पढ़ें- 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान ने गर्लफ्रेंड रेहाना पंडित संग मनाई ईद, शेयर की रोमांटिक फोटो)

आपको बता दें कि, गौरव को ‘एयरएशिया’ ने विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खड़े होने के लिए निलंबित कर दिया था। खैर, वर्तमान समय में गौरव अपनी फैमिली के साथ खुश हैं। वैसे, आपको उनके व्लॉग्स कैसे लगते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis