By Pooja Shripal Last Updated:
'फ्लाइंग बीस्ट' के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) ने 5 फरवरी 2023 को अपनी शादी की 7वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस मौके पर उन्होंने अपनी शादी की दो अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और अपनी पत्नी रितु राठी (Ritu Rathi) को एनिवर्सरी की बधाई भी दी।
5 फरवरी 2023 को गौरव तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की दो अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। पहली में गौरव और उनकी पत्नी रितु शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। गौरव जहां बेज कलर की शेरवानी के साथ पिंक दुपट्टे को कैरी किए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी भी पिंक दुपट्टे व गोल्डन ब्लाउज के साथ सी ग्रीन कलर के लहंगे में दिख रही हैं। रितु ने अपने पूरे लुक को एक रेड शॉल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है और इसमें कोई शक नहीं कि अपने-अपने वेडिंग आउटफिट में कपल बेहद प्यारा लग रहा है।
वहीं, दूसरी तस्वीर में कपल किसी गाने पर झूमता दिख रहा है। फोटो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोटो उनकी संगीत सेरेमनी की हो सकती है। आउटफिट की बात करें, तो इस दौरान जहां गौरव ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी रितु स्काई ब्लू कलर के लहंगे में प्यारी लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को एक गोल्डन नेकलेस और आउटफिट के कलर से मैच करते हुए इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। इस दौरान उनके हाथों पर लगी मेहंदी भी देखी जा सकती है। हालांकि, उनके चेहरे की खिलखिलाती हुई हंसी इस फोटो की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यूट्यूबर ने कैप्शन में लिखा है, ''7 साल हो गए इस पवित्र बंधन में....हैप्पी एनिवर्सरी वाइफी #Anniversary #flyingbeast #7years''
जानकारी के लिए बता दें कि गौरव तनेजा और रितु राठी ने 5 फरवरी 2016 को शादी रचाई थी। दोनों ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी कियारा तनेजा के आगमन के साथ पैरेंटहुड को अपनाया था। कपल अपनी इस बेटी को प्यार से 'रसभरी' कहता है। रसभरी के नाम से ही गौरव तनेजा का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम 'रसभरी के पापा' है। वहीं, 22 अक्टूबर 2021 को गौरव और रितु ने अपनी दूसरी बेटी चैत्रवी तनेजा का वेलकम किया था, जिसे वे प्यार से ‘पिहू’ कहते हैं। यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेरोजगारी के चलते पत्नी रितु राठी का हो गया था गर्भपात, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
गौरव और रितु की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे पसंदीदा डिजिटल क्रिएटर्स में से एक होने के अलावा पायलट्स भी हैं। फिलहाल, दोनों यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं। दोनों के तीन यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें से एक 'फ्लाइंग बीस्ट' है। इस चैनल के जरिए कपल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की यादगार पलों को साझा करता रहता है।
वैसे, आपको गौरव द्वारा शेयर की गईं उनकी शादी की ये अनदेखी तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।