By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड के मेगास्टार और 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता, पति और एक आदर्श ससुर भी हैं। बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ उनकी कितनी अच्छी बॉन्डिंग है, वो उनकी पब्लिक अपीयरेंस से साफ पता चलता है। बिग बी अपनी बहू की तारीफ करने से कभी नहीं चूकते। एक बार उन्होंने ऐश्वर्या की डिलीवरी को लेकर बात की थी और बताया था कि कैसे सी-सेक्शन के जमाने में उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी का ऑप्शन चुना था।
दरअसल, बात साल 2011 की है, जब ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया था, लेकिन वह डिलीवरी के 2 दिन पहले 14 नवंबर को ही हॉस्पिटल पहुंच गई थीं। इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ था। हालांकि, ऐश्वर्या की नॉर्मल डिलीवरी आसान नहीं थी, जिसके बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने बताया था।
जानकारी के मुताबिक, जब 16 नवंबर 2011 को ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या को जन्म दिया, तो अमिताभ और अभिषेक ने अपने घर 'जलसा' के बाहर आकर इस खुशखबरी की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया संग बातचीत में ऐश्वर्या की डिलीवरी के बारे में भी बात की थी। उन्होंने बताया था, ''हम 14 तारीख की रात को वहां (अस्पताल) गए थे। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का जन्म कभी भी हो सकता है। 16 तारीख की सुबह उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। यह सामान्य डिलीवरी थी।'' जब KBC 14 में कंटेस्टेंट ने शो में किया था ऐश्वर्या का जिक्र, देखिए अमिताभ बच्चन का मजेदार रिएक्शन, पढ़ें पूरी खबर
दरअसल, ऐश्वर्या को लेबर पेन शुरू नहीं हो रहा था, ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें सिजेरियन डिलीवरी की सलाह दी थी। अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनका परिवार भी इसके लिए राजी हो गया था, लेकिन ऐश्वर्या नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं। इसके लिए अपनी बहू ऐश की सराहना करते हुए बिग बी ने कहा था, ''आजकल लोग सी-सेक्शन और अन्य विकल्प चुनते हैं, लेकिन ऐश्वर्या नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं। उन्होंने करीब 2-3 घंटे तक लेबर पेन बर्दाश्त किया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने किसी भी तरह के पेन किलर को लेने से मना कर दिया।''
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ सालों की डेटिंग के बाद 20 अप्रैल 2007 को धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के करीब 4 साल बाद कपल ने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या का स्वागत किया था। तब से आराध्या पूरे परिवार की आंख का तारा बनी हुई हैं। जब अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या बच्चन संग समय नहीं बिता पाने की बताई थी वजह, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
आराध्या बच्चन अब 11 साल की हो गई हैं और अक्सर अपनी मां ऐश के साथ नजर आती हैं। एक बार ऐश ने हमेशा बेटी आराध्या के साथ नजर आने पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें आराध्या के साथ रहना अच्छा लगता है, क्योंकि उनके साथ वह अपना बचपन फिर से जी लेती हैं। ऐश के साथ-साथ आराध्या की अपने दादू अमिताभ के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है, जो उनकी तस्वीरों में साफ नजर आती है।
फिलहाल, अमिताभ बच्चन की बातों से यह तो साफ है कि वह अपनी बहू ऐश्वर्या का बेहद सम्मान करते हैं। तो आपको यह स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।