By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इस समय अपने ससुराल वालों के साथ अनबन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने बच्चन हाउस भी छोड़ दिया है। हालांकि, अभी तक इस तरह की अफवाहों पर ऐश या अभिषेक बच्चन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, इस समय भले ही ऐश अपने ससुराल वालों के साथ मनमुटाव को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन एक बार जब उनसे पूछा गया था कि वह सास-ससुर के साथ कैसे रह लेती हैं, तो ऐश ने जो जवाब दिया था, उसने हर किसी का दिल जीत लिया था।
यह साल 2005 की बात है, जब वह डेविड लेटरमैन के पॉपुलर टॉक शो में शामिल हुई थीं। दरअसल, उससे एक साल पहले यानी 2004 में ऐश्वर्या की पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस' रिलीज हुई थी। ऐसे में वह इंटरनेशनल लेवल पर चर्चा में बनी हुई थीं। शो में डेविड लेटरमैन ने भारतीय संस्कृति पर तंज कसते हुए ऐश्वर्या से सवाल किया था कि 'क्या आप अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं? क्या यह सच है? क्या इंडिया में सभी बच्चे बड़े होने के बाद पैरेंट्स के साथ रहते हैं?'
होस्ट के सवाल पर ऐश्वर्या के एक्सप्रेशन बदल गए थे। हालांकि, उन्होंने जो जवाब दिया था, उसने होस्ट की बोलती बंद कर दी थी। उन्होंने अपने जवाब में कहा था, ''जॉइंट फैमिली में या पैरेंट्स के साथ रहना इतना बुरा नहीं है। इंडिया में यह बहुत कॉमन चीज है और यह ठीक है, क्योंकि हमें अपने पैरेंट्स से मिलने या साथ डिनर के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता।''
इसके बाद, ऐश्वर्या जब अपनी शादी के बाद पति अभिषेक बच्चन के साथ ओपरा विन्फ्रे के शो में गई थीं, तो वहां भी दोनों से ऐसे ही सवाल पूछे गए थे। उदाहरण के लिए, होस्ट ने उनसे पूछा था कि 'क्या आप दोनों पैरेंट्स के साथ खाते हैं? क्या ऐसा होता है कि वो एक कॉर्नर में बैठे हैं और आप अलग कॉर्नर में?' इस सवाल का जवाब अभिषेक ने दिया था और कहा था, ''उनके पिता अपने पैरेंट्स के साथ रहते थे और अब वह अपने पैरेंट्स के साथ रहते हैं।''
जब Shweta Bachchan-Karisma Kapoor की बॉन्डिंग से 'MxS' लॉन्च इवेंट में असहज हो गई थीं Aishwarya!, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके बाद, ओपरा विन्फ्रे ने ऐश्वर्या से यह तक पूछा लिया था कि शादी के बाद वह परिवार यानी सास-ससुर के साथ कैसे रह लेती हैं? इस सवाल पर ऐश्वर्या हंस पड़ी थीं और जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा करना उनके लिए बहुत आम बात है। एक्ट्रेस ने कहा था, ''मेरे लिए यह बहुत आम बात है। इंडिया में पैरेंट्स के साथ रहना काफी नेचुरल और सबसे प्यारी चीज है।''
जब Shweta Bachchan ने 'भाभी' Aishwarya Rai की उन आदतों का किया था खुलासा, जिनसे वह करती हैं नफरत। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बातचीत के दौरान, अभिषेक ने पलटकर होस्ट ओपरा से पूछ लिया था कि क्या आप अपने परिवार के साथ रहती हैं? चूंकि वेस्टर्न कल्चर में बच्चे बड़े होकर अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहते हैं। ऐसे में जब ओपरा विन्फ्रे ने अपने पैरेंट्स संग रहने से इनकार किया, तो अभिषेक ने तंज कसते हुए पूछा था फिर आप ये कैसे कर लेती हैं? इसके साथ-साथ अभिषेक ने यह खुलासा भी किया था कि उनकी मॉम जया बच्चन ने एक नियम बनाया हुआ है कि चाहे कोई कहीं भी हो, कितना ही बिजी क्यों न हो, लेकिन घर का एक वक्त का खाना सभी लोग साथ खाएंगे।
Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan की लव स्टोरी: फोटोशूट से बालकनी प्रपोजल तक, ऐसी है उनकी कहानी
फिलहाल, ऐश्वर्या के इन जवाबों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।