विवेक ओबेरॉय ने EX गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर बात करने से किया इनकार, कहा- 'सब हो गया'

हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय से जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के साथ उनके संबंधों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देने से साफ इंकार कर दिया। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

विवेक ओबेरॉय ने EX गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर बात करने से किया इनकार, कहा- 'सब हो गया'

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) वैसे तो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं, लेकिन हाल ही में जब उनसे उनके पास्ट के एक किस्से और एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी हैरान होंगे। इतना ही नहीं, इसके साथ ही विवेक ने यंग और टैलेंटेड लोगों को एक सलाह भी दी है।

(Vivek Oberoi)

दरअसल, 'बॉलीवुड बबल' के साथ एक साक्षात्कार में विवेक से सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती सालों के दौरान ऐश्वर्या के साथ अपने संबंधों के बारे में पब्लिकली रिवील करना सही था? इस पर विवेक ने कहा, ''मैं इस सवाल का कोई जवाब नहीं देने वाला, क्योंकि वह सब बातें हो गई हैं और उस पर अब धूल पड़ गई है।''

Vivek

इसी के साथ विवेक ने यंग और टैलेंटेड लोगों को सलाह देते हुए कहा, ''जो यंग और टैलेंटेड लोग इसे देख रहे हैं, वह एक बात याद रखें कि लाइफ में आप अपने काम पर फोकस करें और कमिटिड रहें, काम को लेकर अपना 100 प्रतिशत दें। मेरी एक सलाह है कि अगर वह आपके प्रोफेशनल पर अटैक नहीं करते हैं, आपके टैलेंट पर अटैक नहीं करते हैं। आपके काम पर अटैक नहीं करते हैं, तो उन्हें मौका ना दें कि वह आपके किसी भी मामले में कोई कमेंट करें, तो सिर्फ अपने कमिटमेंट पर फोकस करें।''

(Vivek Oberoi)

इसके बाद विवेक से फिर ऐश्वर्या के बारे में पूछा गया कि ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद क्यों वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करते हैं? इस पर विवेक ने कहा, ''मुझे एहसास हुआ कि अगर आप नहीं चाहते कि लोग आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, अगर आप सेंसिटिव हैं, तो आपको खुद भी कुछ नहीं बोलना चाहिए।''

Vivek

बता दें कि एक वक्त ऐसा था, जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप की खबरें काफी सुर्खियों में रहती थीं। इसके बाद साल 2003 में खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, इसकी एंडिंग नॉर्मल नहीं, बल्कि खूब विवादों के बाद हुई। इसके बाद विवेक ने प्रियंका अल्वा से साल 2010 में शादी कर ली थी। 

Vivek

अपने एक पुराने इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने बताया था कि वह अपनी वाइफ प्रियंका अल्वा से जलते हैं। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि उन्हें अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा से जलन होती है, क्योंकि वह एक ऐसी इंसान हैं...आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Vivek

विवेक के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'धारावी बैंक' रिलीज हुई। इसमें उनके साथ सुनील शेट्टी अहम किरदार में थे। अब विवेक मलयालम और तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह फिर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी हैं।

Vivek

खैर, विवेक और ऐश्वर्या दोनों ही अब अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं। शायद यही वजह है कि दोनों अब एक-दूसरे के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। फिलहाल, आप विवेक की बात से कितने सहमत हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis