By Pooja Shripal Last Updated:
पंजाब के फेमस वायरल 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) जालंधर की सड़कों पर कुल्हड़ में पिज्जा बेचने के लिए मशहूर हैं, जिनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद, सहज और गुरप्रीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने पंजाब में अपना खुद का रेस्तरां भी खोला। एक साल पहले, कपल ने अपने बच्चे 'वारिस' का वेलकम किया था। अब, अपने बेटे के पहले बर्थडे पर उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील किया है।
सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने 16 सितंबर 2023 को अपने बेटे का वेलकम किया था और अब, जबकि उनका बेटा एक साल का हो चुका है, तो उन्होंने अपने बेटे का फर्स्ट बर्थडे शानदार अंदाज में मनाया। इसके लिए उन्होंने एक शानदार पार्टी भी होस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने बेटे का चेहरा भी दिखाया।
पार्टी के लिए सहज ने मैचिंग पगड़ी के साथ एक ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना था और उनके बेटे वारिस ने भी वैसा ही मैचिंग आउटफिट पहना था। वारिस एक व्हाइट शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट के साथ एक ब्लैक कलर के वेस्ट सूट में बेहद प्यारे लग रहे थे, जबकि गुरप्रीत ने एक ब्लैक कलर का शीयर गाउन पहना था। इस खास दिन पर तीनों ने खुलकर डांस किया।
16 सितंबर 2023 को सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे का वेलकम किया था। सहज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हम उनकी पत्नी को अपने बच्चे को पकड़े हुए और उसका चेहरा कवर किए हुए देख सकते थे। कपल ने अपने YouTube चैनल पर शानदार वेलकम वीडियो भी साझा किया था। 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत ढोल के साथ किया था और उनके घर को ब्लू कलर के गुब्बारों से सजाया गया था।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, कुल्हड़ पिज्जा कपल के प्यारे वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।