उर्वशी टी-20 से पहले पहुंचीं ऑस्ट्रेलिया, नेटिजंस बोले- 'दीदी ने छोटू भैया का पीछा नहीं छोड़ा'

हाल ही में, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं, जिसके बाद से लोग एक बार फिर ऋषभ और उर्वशी का नाम जोड़ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

उर्वशी टी-20 से पहले पहुंचीं ऑस्ट्रेलिया, नेटिजंस बोले- 'दीदी ने छोटू भैया का पीछा नहीं छोड़ा'

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। उर्वशी ने बिना नाम लिए पंत को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया कोल्ड वॉर चला था। हालांकि, यह मामला बाद में शांत हो गया था, लेकिन एक बार फिर उर्वशी और ऋषभ का नाम सुर्खियों में है। 

(Urvashi Rautela)

(ये भी पढ़ें : निकितिन धीर ने बेटी देविका की प्यारी झलक की शेयर, लाडली संग खेलते दिखे एक्टर)

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का मिशन शुरू हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है, 10 अक्टूबर 2022 को टीम इंडिया को पहला वॉर्म-अप मैच खेलना है। इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ट्रेंड करने लगे हैं, जिसके पीछे वजह है उर्वशी रौतेला का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना। जी हां, टी-20 विश्व कप से पहले उर्वशी के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर ऋषभ पंत के फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।  

(Urvashi Rautela)

(ये भी पढ़ें- नीतू कपूर अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'यहां बहुत खामोशी है')

दरअसल, 9 अक्टूबर 2022 को उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उर्वशी फ्लाइट में बैठी हैं और कैप्शन में लिखा, ''मैंने अपने दिल को फॉलो किया और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया।'' इसके अलावा, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की है। इन तस्वीरों में भी उर्वशी फ्लाइट में बैठी हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में हूं और अब रोमांच शुरू होता है।''

Urvashi

Urvashi

उर्वशी रौतेला के ऑस्ट्रेलिया जाने को सोशल मीडिया पर फैंस इसे ऋषभ पंत से जोड़ रहे हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है और पंत भारतीय टीम के साथ वहां पहुंच चुके हैं। एक यूजर ने उर्वशी के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ''हमारे पास अभी भी कुछ हफ्ते हैं, क्या हम वर्ल्ड कप को कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''दीदी ने छोटू भैया का पीछा नहीं छोड़ा।'' तो किसी ने लिखा, ''क्यों ऋषभ का ध्यान भंग करने में लगी हुई है।''

Urvashi

(ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने बेटी मालती के बिना आउटिंग को किया एंजॉय, बेहद खुश दिखा कपल

दरअसल, उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का अपना एक इतिहास है। अक्सर दोनों का नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त में उर्वशी रौतेला ने ऋषभ के बारे में काफी बयान और पोस्ट किए हैं, जो सुर्खियों में रहे हैं। उर्वशी कुछ वक्त पहले यूएई भी गई थीं, जहां पर टीम इंडिया 'एशिया कप' खेल रही थी। वहीं, कुछ दिन पहले ही उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ में एक्ट्रेस ने 'हैप्पी बर्थडे' का कैप्शन भी लिखा था। बता दें कि उस दिन ऋषभ पंत का बर्थडे था, ऐसे में फैंस ने इस पोस्ट को ऋषभ से जोड़ लिया था। 

Urvashi

Urvashi

(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। 

Urvashi

खैर, अब देखना यह होगा कि इस बार इंडिया क्या कमाल दिखाती है। फिलहाल, आपको क्या लगता है, क्या वाकई उर्वशी, ऋषभ के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हैं? हमें कमेंट में बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें।  

BollywoodShaadis