By Shivakant Shukla Last Updated:
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर से खबरों में हैं। मॉडल से अभिनेत्री बनीं उर्वशी ने 2015 में 'मिस यूनिवर्स' प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। उर्वशी 'सनम रे', 'हेट स्टोरी 4', 'पागलपंती', 'काबिल' और कई अन्य प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। 30 वर्षीय एक्ट्रेस अक्सर अपनी हरकतों के कारण सुर्खियां बटोरती हैं और दर्शक अक्सर उनके दावों को चुटकी में लेते हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने पूर्व 'मिस यूनिवर्स' सुष्मिता सेन को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए।
'मिर्ची प्लस' के साथ बातचीत में उर्वशी ने याद किया कि कैसे उन्हें 1994 में 'मिस यूनिवर्स' का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने 2012 में 'मिस यूनिवर्स इंडिया' के विजेता के रूप में पद छोड़ने के लिए कहा था। उस समय डोनाल्ड ट्रम्प मिस यूनिवर्स के को-ऑनर हुआ करते थे और सुष्मिता सेन की कंपनी भारत से प्रतिनिधियों के चयन की प्रभारी थी, क्योंकि 'फेमिना मिस इंडिया' ने अपने अधिकार छोड़ दिए थे। घटना के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि वह प्रतियोगिता की एज लिमिट से अनजान थीं।
उनके शब्दों में, ''जब मैंने 2012 में पहली बार 'मिस यूनिवर्स इंडिया' जीता, तो 'मिस यूनिवर्स' के लिए एक आयु सीमा थी… हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रम्प थे। आयु सीमा 18 वर्ष थी, यहां तक कि मुझे भी नहीं पता था कि जीतने के बाद मैं 17 वर्ष की ही थी। मैं आयु सीमा से 24 दिन कम थी।''
बातचीत में आगे उर्वशी ने कहा कि एज लिमिट के कारण सुष्मिता सेन ने सीधे उनसे अपना ताज देने के लिए कहा था। अभिनेत्री ने अपनी निराशा साझा की और कहा कि उस समय वह सबसे बड़ी हारी हुई व्यक्ति की तरह महसूस कर रही थीं। उर्वशी ने यह भी कहा कि उन्होंने एज लिमिट नियम पर सवाल उठाया था, लेकिन उस समय उनके सभी प्रयास व्यर्थ हो गए थे। इसके अलावा, लगभग उसी समय उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बारे में अधिक बात करते हुए उर्वशी ने कहा, "सुष्मिता सेन ने मुझसे कहा कि 'उर्वशी, तुम नहीं जा सकती...' उस समय, मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा हारा हुआ व्यक्ति महसूस हुआ।"
जब Urvashi Rautela ने सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनी थी 5 लाख रुपए की मल्टीकलर 'छनिया चोली घाघरा'... झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हालांकि, उर्वशी ने 2015 में 'मिस दीवा' द्वारा आयोजित 'मिस यूनिवर्स इंडिया' प्रतियोगिता में फिर से भाग लिया और इसे फिर से शानदार अंकों के साथ पास किया। अभिनेत्री ने उस दिन को याद किया, जब उन्होंने ऑडिशन के लिए वेन्यू में एंट्री की और बताया कि कैसे अन्य प्रतिभागियों ने सोचा कि वह वहां जज करने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से कोई भी नहीं चाहता था कि वह प्रतियोगिता में भाग लें। उनके शब्दों में, ''वहां सभी लड़कियां नहीं चाहती थीं कि मैं भाग लूं और मैं वास्तव में ऐसा महसूस कर सकी, क्योंकि वहां पूरा ग्रुप था और मैं बिल्कुल अकेली थी।''
जब Urvashi Rautela अपने 200 करोड़ के एलीगेटर नेकलेस के लिए हुई ट्रोलिंग पर बोलीं- 'लोग अजीब कह रहे', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उर्वशी ने कहा कि सपनों को हासिल करने के लिए लोगों को सभी बाधाओं से लड़ने की जरूरत है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्होंने दोबारा खिताब जीतने और 'मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट' में भाग लेने के लिए फिल्में छोड़ दी थीं। उन्होंने याद किया कि कैसे लोग उनके फैसले को लेकर उनसे सवाल करते थे। उन्होंने कहा, "लोग कहते थे कि 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद 10वीं कक्षा की परीक्षा कौन देता है? लेकिन मैंने फिर भी ऐसा किया और मैं फिर भी जीत गई। मैं एकमात्र लड़की हूं, जिसने दो बार 'मिस यूनिवर्स इंडिया' का खिताब जीता है।"
जब Urvashi Rautela सलवार-सूट में आईं नजर, नेटिजंस ने कान के पीछे नोटिस किया रेड मार्क, कहा- 'लव बाइट' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, उर्वशी रौतेला अगली बार 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' नामक फिल्म में नजर आएंगी। तो एक्ट्रेस के इस दावे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।