By Ruchi Upadhyay Last Updated:
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। आए दिन एक्ट्रेस का कोई ना कोई वीडियो और स्टेटमेंट वायरल हो ही जाता है। पिछले कुछ दिनों से उर्वशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वही वीडियो जिसमें वह बार-बार 'I Love You' कह रही हैं। अब उर्वशी ने इस वायरल वीडियो का सच बयां किया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
(ये भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने जया बच्चन पर कसा तंज, पैपराजी की इज्जत न करने पर सुनाई खरी-खोटी)
पहले तो ये जान लीजिए कि काफी वक्त से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है। इसलिए उर्वशी इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट करती हैं, उसे ऋषभ पंत से जोड़कर देखा जाता है। 'आई लव यू' वीडियो के साथ भी ऐसा ही हुआ था।
(ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु मिनी ब्लू ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर, दिखीं बेहद सुंदर)
दरअसल, कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यार भरा वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह बार-बार किसी से कहती दिख रही हैं कि 'एक बार आई लव यू कह दो। एक बार आई लव यू बोल दो प्लीज।' उर्वशी ने जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया था। यह बात इंटरनेट पर वायरल हो गई और नेटिजंस ने इस वीडियो को ऋषभ पंत से जोड़ना शुरू कर दिया था। हालांकि, इसके बाद उर्वशी ने यह वीडियो अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया था। पर अब उर्वशी ने क्लियर कर दिया है कि यह वीडियो सिर्फ एक डायलॉग है और कुछ नहीं।
#RishabhPant trying to focus on cricket to cement his position in the playing XI
Meanwhile, #UrvashiRautela.. pic.twitter.com/3yKbYszsGv — Alter Ego (@imAlter_ego) October 11, 2022
दरअसल, 19 अक्टूबर 2022 को उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह साफ किया है कि यह वीडियो किसी स्पेशल व्यक्ति के लिए नहीं था। उन्होंने इन नोट में लिखा, ''इन दिनों मेरा 'आई लव यू' वीडियो वायरल हो रहा है। मैं साफ कर देना चाहती हूं कि यह वीडियो सिर्फ एक्टिंग मकसद से था। यह एक डायलॉग सीन के लिए डायरेक्ट किया गया था। ना ही यह किसी स्पेशल व्यक्ति के लिए था और ना ही यह वीडियो कॉल का हिस्सा है।''
(ये भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर को 'Indian Idol' के सेट पर मिला खास मैसेज, सैफ-करीना-सोहा-सबा ने की तारीफ)
बता दें कि उर्वशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो उर्वशी ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को चीयर करने गई हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स का दावा है कि उर्वशी ऑस्ट्रेलिया किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गई हैं।
खैर, अब उर्वशी वहां क्यों हैं और किस काम के लिए गई हैं। यह जल्द पता चल जाएगा। फिलहाल, आप एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इस नोट पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।