क्या 'TMKOC' बायकॉट ट्रेंड की वजह से हो जाएगा बंद? Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कुछ कारणों की..'

हाल ही में, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर असित मोदी ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है, जिनमें कहा जा रहा है कि कॉमेडी शो जल्द ही बंद होने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

क्या 'TMKOC' बायकॉट ट्रेंड की वजह से हो जाएगा बंद? Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कुछ कारणों की..'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) टीवी के सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। हालांकि, पिछले काफी समय से 'दयाबेन' की गैरमौजूदगी को लेकर फैंस इससे निराशा जाहिर कर रहे हैं। कुछ समय पहले मेकर्स ने इस किरदार की वापसी का हिंट दिया था। हालांकि, लगातार शो को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड की वजह से कयास लग रहे थे कि मेकर्स शो को ऑफ एयर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब, आखिरकार असित मोदी (Asit Modi) ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

असित कुमार मोदी ने दिया जवाब, क्या ऑफ- एयर हो रहा है TMKOC?

'टेलीचक्कर' की रिपोर्ट के अनुसार, असित कुमार मोदी ने हाल ही में एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि 'TMKOC' ऑफ-एयर नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी साझा किया कि दयाबेन के किरदार की तलाश चल रही है। उन्होंने बताया कि भले ही इसमें समय लग रहा है, लेकिन किरदार जल्द ही वापस आ जाएगा। 

TMKOC

जेनिफर के बाद Monika Bhadoriya ने लगाए Asit Modi पर गंभीर आरोप, बोलीं- 'कुत्ते जैसे ट्रीट करते हैं', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

असित ने कहा, “मैं यहां अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हूं और मैं अपने दर्शकों से कभी झूठ नहीं बोलूंगा। केवल कुछ परिस्थितियों के कारण हम दया के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह किरदार शो में प्रवेश ही नहीं करेगा! अब ये दिशा वकानी हैं या कोई और, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन यह दर्शकों से मेरा वादा है कि दया वापस आएंगी और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कहीं नहीं जा रहा है। एक कॉमेडी शो को पंद्रह साल तक चलाना कोई आसान काम नहीं है।''

दयाबेन 6 साल से हैं गायब

बता दें कि दिशा वकानी, जो असित कुमार मोदी के शो में 'दया जेठालाल गड़ा' की भूमिका निभाती थीं, 2017 में अनिश्चितकालीन पैटरनिटी लीव पर चली गई थीं और तब से वापस नहीं लौटीं। जहां हर कोई दया भाभी की वापसी का इंतजार कर रहा है, वहीं असित मोदी ने बार-बार खुलासा किया है कि इस रोल के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। असित ने 'ईटाइम्स' को बताया था, “शो के दर्शक धैर्यपूर्वक अपनी पसंदीदा दयाबेन को शो में वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं। किरदार के लिए सेलेक्शन करना आसान नहीं है और किसी भी अभिनेत्री के लिए दिशा की भूमिका निभाना एक चुनौती होगी। हमें इस भूमिका के लिए एक शानदार कलाकार की आवश्यकता होगी।''

DISHA WAKANI

जेठालाल से दयाबेन तक, एक एपिसोड के इतने रुपए लेते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सितारे, जानने के लिए यहां क्लिक करें

'TMKOC' ने हाल ही में पूरे किए हैं 15 साल

'TMKOC' ने हाल ही में 15 साल पूरे किए हैं, तभी असित मोदी ने एक बड़ी घोषणा की थी कि वह जल्द ही फैंस की पसंदीदा दयाबेन को वापस लाएंगे। उन्होंने कहा था, “15 वर्षों की इस यात्रा में उन सभी (कलाकारों) को हार्दिक बधाई। ऐसे ही एक कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते, वह कलाकार हैं दया भाभी उर्फ दिशा वकानी। उन्होंने इतने सालों तक फैंस का मनोरंजन किया है और हमें हंसाया भी है। फैंस उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस आएंगी।''

TMKOC

 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें कौन हैं 'जेठालाल' की पत्नी?

फिलहाल, असित मोदी के इस बयान पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis