By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) एक रियल फैशनिस्टा हैं, जो काफी पहले से अपने शानदार फैशन गेम के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब, हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका लुक और स्टाइटल स्टेटमेंट देखने लायक है।
हाल ही में, सुहाना खान ने अपने इंस्टा हैंडल पर बिना कैप्शन के अपनी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिनमें उनका लुक ही चर्चा का विषय बना हुआ था। 'द आर्चीज़' एक्ट्रेस को ब्लैक कलर के कोर्सेट टॉप और थाई-हाई स्कर्ट में अपने किरदार 'वेरोनिका लॉज' की झलक दिखाते हुए देखा गया। तस्वीरों में सुहाना ने पैनल्ड कंस्ट्रक्शन और फ्रंट बस्क क्लोजर के साथ कॉर्डेड-कोर्सेट टॉप पहना हुआ है। यह फेक लेदर से बना था, जिसके साथ उन्होंने एक थाई-हाई स्लिट ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पेयर की थी।
कुछ रिसर्च करने पर हमने पाया कि सुहाना का ब्लैक लेदर कोर्सेट टॉप शानदार लेबल 'Rhycni' का था, जिसकी कीमत 38,000 रुपए थी। हालांकि, यह सुहाना की ब्लैक मिडी 'रिक ओवेन्स' स्कर्ट थी, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है। जी हां, 'वोग' की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कर्ट की कीमत 44,67,533 रुपए है। इस तरह से उनके पूरे आउटफिट की कीमत 45,05,033 रुपए है।
जब Suhana Khan ने पहनी 3.63 लाख की 'वैलेंटिनो' ड्रेस, 82,000 के शूज के साथ किया था स्टाइल, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सुहाना ने अपने लुक को ग्लैम मेकअप के साथ निखारा था। ब्लश और हाइलाइटर के टच के साथ एक हल्का फाउंडेशन बेस, आईलाइनर और काजल के पतले स्ट्रोक व ब्राउन लिपलाइनर के साथ न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक को पूरा किया था। इसके अलावा, उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और उन्हें सॉफ्ट कर्ल्स से स्टाइल किया था। एक्सेसरीज की बात करें, तो सुहाना ने ज्वेलरी ब्रांड 'Isharya' से डायमंड स्टड झुमके की एक जोड़ी चुनी थी। इसके अलावा, उन्होंने अपने मोनोक्रोम लुक से मैचिंग ब्लैक पंप हील्स कैरी की थी।
जब Suhana Khan ने अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड पर की थी बात, नेटिजंस बोले- 'स्किन गोरा कराकर ज्ञान दे..' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने अपने आउटफिट के साथ एक मिनी बैग कैरी किया था। येलो कलर का 'माइक्रो लेडी डायर बैग' सिग्नेचर कैनेज टॉपस्टिचिंग के साथ पीले लैंबस्किन में तैयार किया गया है, जिसकी कीमत करीब 3,24,735 रुपए है।
जब Suhana Khan 1.95 लाख की रोज-प्रिंटेड मिडी ड्रेस में दिखीं बेहद सुंदर, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको सुहाना का लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।