By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस दौराऩ सोनम सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर अपने पति के साथ अपनी फोटो शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं अब हाल ही में सोनम कपूर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...
दरअसल, सोनम कपूर ने फिल्म फेयर से बातचीत में कहा कि वह अपने पति के साथ रहते हुए भी उन्हें काफी कम ही देख पाती हैं। उन्होंने बताया कि,'' मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वो हर दो घंटों में वहां से आ जाते हैं, जहां वो काम कर रहे होते हैं... वो आम तौर पर बगल के कमरे में ही होते हैं ताकि मुझे मेरा स्पेस मिल सके.. हर दो घंटे में वो आकर मुझे हॉय बोलते हैं, हम साथ में लंच करते हैं।'' (ये भी पढ़ें: हैप्पी एनिवर्सरी: पति आनंद आहूजा के लिए सोनम कपूर ने लिखी दिल की बातें, यहां देखें फोटोज)
सोनम कपूर आगे कहती हैं, ''हम दोनों एक दूसरे को ज्यादा देख नहीं पाते, जबकि हम ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वो बाहर होते हैं और मैं अपने बेडरूम में बैठी होती हूं। हम दिन में एक-दूसरे को ज्यादा नहीं देख पाते हैं। उनका अपना वर्क स्पेस है लेकिन हमें एक-दूसरे के साथ कुछ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिल जाता है। जैसे हम साथ में ब्रेकफास्ट करते हैं और लंच करते हैं। उन्हें सुबह 8 बजे काम शुरू करना होता है, इसलिए वो 5 बजे ही उठ जाते हैं।''
बता दें कि सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा एक बिजनेसमैन हैं। इन दिनों वो बाहर नहीं निकल रहे हैं। वह इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने मां और बहन के साथ शेयर की अपनी शादी के अलबम से अनदेखी तस्वीर)
ध्यान रहे कि सोनम कपूर बीते काफी समय से पति आनंद आहूजा के साथ क्वारंटाइन में हैं। वो लॉकडाउन एनाउंस होने के दौरान लंदन से दिल्ली आ गई थीं। इसके बाद कुछ महीने दिल्ली में गुजारने के बाद वो बीते महीने ही मुंबई लौट गई हैं। इन दिनों सोनम और आनंद मुंबई में ही हैं। लेकिन काम के वक्त दोनों की मुलाकात कम हो पाती है। (ये भी पढ़ें: यहां देखें सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर की अनदेखी तस्वीरें, बेडरूम से किचन तक सबकुछ है खास)
तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।