By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) 8 माई यानी आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं। लेकिन इस खास मौके पर वह कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ दिल्ली में ही समय बिता रही हैं। आनंद और सोनम 8 मई 2018 को ही शादी के बंधन में बंधे थे। आज दोनों की शादी को पूरे दो साल हो गए हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति को खास अंदाज में विश किया है। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर पति आनंद आहूजा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''ये हमारी पहली तस्वीर है, चार साल पहले मैं एक ऐसे वीगेन से मिली जो मुश्किल योगा भी कर लेता है और रिटेल-बिजनेस के बारे में भी बात करता है।'' मुझे ये बहुत ही कूल और सेक्सी लगा। आज भी वो मेरी धड़कने बढ़ा देता है और साथ ही मुझे जमीन से जोड़े रखता है। तुमसा कोई नहीं हो सकता।''
उन्होंने आगे लिखा- ''आपकी करुणा, दयालुता, उदारता और स्मार्टनेस की तो क्या ही तारीफ ही करूं। इन चार सालों से मेरे साथ हमेशा बने रहने के लिए आपका शुक्रिया। हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी पति। मैं आपको रोमांचित करती हूँ, मैं आपको अपने जीवन के बाकी समय के लिए रोमांचित करती हूँ। मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और मैं जानती हूं कि तुम मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करते हो। मुझे अब तक का सबसे बड़ा उपहार मिल चुका है।''
एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सोनम कपूर ने अपने फैमिली की एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में सोनम और आनंद के साथ उनके माता पिता भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- ''भविष्य के लिए आकांक्षा और प्रेरणा.. आपको सबसे अच्छी तरह के रोल मॉडल होने के लिए माता-पिता का धन्यवाद। हम आपकी वजह से हैं।''
आनंद ने एनिवर्सरी के एक दिन पहले ही उन्हें गिफ्ट दे दिया था। जिसे पाकर सोनम बहुत खुश हो गई हैं। सोनम अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की हैं। जिसमें सोनम निन्टेंडो स्विच दिखाते हुए कह रही हैं ये उनका एनिवर्सरी का गिफ्ट है। इसमें उनके सभी फेवरेट गेम्स हैं।
सोनम ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''आनंद आहूजा मुझे अच्छे से जानते हैं। लव यू।'' इसके अलावा सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो स्टोरी शेयर किए हैं। इन फोटोज में उनके शादी से लेकर अब तक की यादें हैं।
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''सालगिरह मुबारक परिवार, मुझे उम्मीद है कि हर कल आपके जीवन का सबसे अच्छा दिन हो। @sonamkapoor @anandahuja लव यू!''
वहीं, सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर ने भी सोनम और आनंद को एनिवर्सरी की बधाई देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''मेरे प्यारे सोनम और आनंद को एनिवर्सरी की हार्दिक शुभकामनाएं..आप हमेशा खुश रहें और सभी प्यार और खुशी से घिरे रहें। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपको बहुत याद करते हैं।''
इस मौके पर उनके करीबी उन्हें दुआएं, शुभकामना और आशीर्वाद दे रहे हैं। इस बीच सोनम की सासू मां प्रिया आहूजा ने भी उनके लिए कई प्यारभरे पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ''प्यारे सोनम और आनंद, शादी की सालगिरह मुबारक हो बच्चों। ईश्वर तुम दोनों को प्यार, आनंद और खुशियों से सराबोर रखे। तुम दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार हर साल के साथ बढ़ता रहे। हमारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।''
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ''तुम दोनों ने हमारे जीवन में उजाला कर दिया है।'' एक तस्वीर के साथ लिखा है, ''हम हमेशा एक बेटी चाहते थे और फिर तुम हमारी जिंदगी में आ गईं और हमारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां ले आईं। तुम बहुत प्यारी बेटी हो और हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं।''
सोनम और आनंद ने 8 मई 2018 को आनंद कारज रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। शादी के बाद एक शानदार रिसेप्शन भी रखा गया था जहां बॉलीवुड की सभी हस्तियां शामिल हुई थीं। सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आनंद से उनकी मुलाकात प्रेम रत्न धन पायो के प्रमोशन के दौरान हुई थी। आनंद अपने दोस्त के साथ थे। सोनम ने बताया था, 'मैं आनंद और उसके दोस्त को देखा। उनका दोस्ता काफी लंबा था. उसे मेरी तरह पढ़ना पसंद था और वह हिंदी फिल्मों का फैन था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार द जोया फैक्टर में नजर आईं थी। उसके बाद उन्होंने अपने किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।