Shraddha Kapoor की कजिन Zanai ने Rahul Mody संग उनके ब्रेकअप को किया कंफर्म? इंस्टा पर किया अनफॉलो

हाल ही में, श्रद्धा कपूर की कजिन ने एक्ट्रेस के राहुल मोदी संग ब्रेकअप रूमर्स को कंफर्म करते हुए उन्हें इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shraddha Kapoor की कजिन Zanai ने Rahul Mody संग उनके ब्रेकअप को किया कंफर्म? इंस्टा पर किया अनफॉलो

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो खबरें हैं कि उनका राइटर राहुल मोदी से ब्रेकअप हो गया है, जिन्हें वह अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर मिली थीं।  

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के ब्रेकअप की हुई पुष्टि?

हाल ही में, श्रद्धा कपूर की कजिन ज़नई भोसले, जो दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती हैं, उन्होंने एक्ट्रेस के ब्रेकअप की अफवाहों की पुष्टि की है। श्रद्धा द्वारा ब्रेकअप की अफवाहों को हवा देने के कुछ दिनों बाद ज़नई ने इंस्टाग्राम पर राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, श्रद्धा और राहुल में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके कथित रिश्ते में परेशानियां पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Shraddha and Rahul's breakup rumours

Shraddha and Rahul's breakup rumours

श्रद्धा और राहुल के कथित ब्रेकअप पर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं

जैसे ही जनई द्वारा राहुल को अनफॉलो करने के स्क्रीनशॉट ऑनलाइन सामने आए, तो कई नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि यह श्रद्धा की आने वाली फ़िल्म 'स्त्री 2' से पहले पब्लिसिटी स्टंट या प्रमोशनल स्ट्रेटजी हो सकती है, लेकिन यहां यह बताना जरूरी है कि श्रद्धा काफी प्राइवेट पर्सन हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करती हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ महीने पहले राहुल को डेट करने का हिंट दिया था, लेकिन अपने ब्रेकअप पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Shraddha and Rahul's breakup rumours

Shraddha and Rahul's breakup rumours

Shraddha and Rahul's breakup rumours

जब Shraddha Kapoor की वेकेशन फोटोज ने की रूमर्ड BF Rahul Mody संग उनके रिश्ते की पुष्टि? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जब श्रद्धा कपूर ने दिया राहुल संग ब्रेकअप का हिंट

कुछ दिन पहले, हमें 'Reddit' पर श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के कथित ब्रेकअप के बारे में एक पोस्ट मिली थी, जिसमें दावा किया गया था कि श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल मोदी को अनफ़ॉलो कर दिया है। श्रद्धा ने न केवल राहुल को, बल्कि उनकी बहन, प्रोडक्शन हाउस और उनके डॉगी के अकाउंट को भी अनफ़ॉलो कर दिया है। इन सब बातों से श्रद्धा और राहुल के ब्रेकअप की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। 

Shraddha and Rahul's breakup rumours

फिलहाल, श्रद्धा की कजिन द्वारा राहुल को अनफॉलो किए जाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis