श्लोका मेहता की खूबसूरती को अबू जानी-संदीप खोलसा के लहंगे ने लगाए चार चांद, सामने आई अनदेखी तस्वीर

जब बेहतरीन फैशन सेंस की बात होती है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) का आता है। श्लोका भी नीता (Nita Ambani) और ईशा (Isha Ambani) की तरह बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक के लिए काफी फेमस हैं।

img

By Manali Rastogi Last Updated:

श्लोका मेहता की खूबसूरती को अबू जानी-संदीप खोलसा के लहंगे ने लगाए चार चांद, सामने आई अनदेखी तस्वीर

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) यूं तो अपने बिजनेस को लेकर काफी सुखियां बटोरते हैं, लेकिन वो कई बार अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। दरअसल अंबानी परिवार के अधिकांश सदस्य अपने शाही अंदाज को लेकर अक्सर ही फैंस के जुबान पर चढ़ें रहते हैं। बात चाहे घर में हो रही शादी की हो या फिर मौका किसी सेलेब्रिटी की शादी का हो, हर बार नीता अंबानी (Nita Ambani) अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के साथ सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती हैं।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फैशन सेंस के मामले में अंबानी परिवार की महिलाओं का कोई जवाब नहीं है। वो एक बार तैयार हो जाएं तो उनके सामने अच्छी-अच्छी अभिनेत्रियां पानी भर्ती हुई नजर आती हैं। मालूम हो, कुछ समय पहले श्लोका ने अपनी शानदार ट्रेडिशनल ड्रेस की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। आकाश अंबानी (Akash Ambani) की पत्नी श्लोका मेहता की कुछ बेहतरीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वो  पिंक कलर का लहंगे में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। (ये भी पढ़ें: टेलीविज़न इंडस्ट्री की इन 10 मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में ढहाया कहर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

लाजवाब है श्लोका मेहता का गोटा पट्टी वाला पिंक लहंगा, जरा अंबानी लेडीज से सीखिए ये फैशन टिप्स

जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, वो सभी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी की थीं। इस फंक्शन के लिए श्लोका ने जो पिंक कलर का लहंगा पहना था, उसके दुपट्टे में गोटा पट्टी की शानदार कारीगिरी की गई थी। यही नहीं, श्लोका के पिंक कलर के लहंगे पर गोल्डन कलर से फूल भी बने हुए थे। इस लहंगे में श्लोका वाकई किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। श्लोका मेहता के इस गेटअप को फैंस ने काफी पसंद भी किया था। वहीं, इस लुक के साथ श्लोका ने अपना मेकअप काफी हल्का रखा था। आपको बता दें कि श्लोका और आकाश अंबानी की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी। (ये भी पढ़ें: सगाई की अंगूठी से जुड़ा है शादीशुदा जिंदगी का ये राज, आपकी है ऐसी रिंग तो हो जाइए सावधान)

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

वहीं, अब एक बार फिर श्लोका मेहता अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। श्लोका  की सोशल मीडिया पर आए दिन नई-नई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। मगर इस बार जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं। फोटो देखकर आप भी यकीनन श्लोका पर से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे। जी हां, श्लोका मेहता की एक तस्वीर मशहूर फैशन डिज़ाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) ने शेयर की है, जिसमें श्लोका पस्टेल ग्रीन कलर का लहंगा पहने बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। (ये भी पढ़ें: लाजवाब है श्लोका मेहता का गोटा पट्टी वाला पिंक लहंगा, जरा अंबानी लेडीज से सीखिए ये फैशन टिप्स)

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

वैसे कुछ समय पहले नीता अंबानी, ईशा अंबानी और श्लोका मेहता की बेहतरीन ऑउटफिट में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। दरअसल मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ब्राइड्स ऑफ़ सब्यसाची’ के तहत अपनी सारी ब्राइड्स का लुक शेयर किए थे। इसमें सब्यसाची ने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की भी एक तस्वीर शेयर की थी। यही नहीं, सब्यसाची ने नीता अंबानी और ईशा अंबानी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में अंबानी लेडीज गजब का कहर ढाह रही थीं। (ये भी पढ़ें: इन महीनों में शादी करने वालों का रिश्ता होगा बेहद खास, जिंदगी भर बना रहेगा प्यार और विश्वास)

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

फिलहाल जो भी हो, फैशन सेंस के मामले में नीता अंबानी की तरह ईशा अंबानी और श्लोका मेहता का भी कोई जवाब नहीं है। उन्हें पता है कि कौन से मौके पर किस तरह का ट्रेडिशनल लुक उनके ऊपर बेहतरीन लगेगा। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी ये भी बताना न भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

BollywoodShaadis