By Shivakant Shukla Last Updated:
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) एक रियल फैशनिस्टा हैं, जो किसी भी लुक को निखारना जानती हैं। फैमिली वेडिंग में ट्रेडिशनल लहंगा हो या फन आउटिंग के लिए कैजुअल ड्रेस, श्लोका किसी भी लुक को ग्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं और 'महिला प्रीमियर लीग' (WPL) के फाइनल मैच में उनकी हालिया उपस्थिति ने भी यही साबित किया।
'महिला प्रीमियर लीग' का फाइनल मैच मुंबई के 'ब्रेबोर्न स्टेडियम' में आयोजित किया गया था, जिसे देखने के लिए आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और उनके बेटे पृथ्वी आकाश अंबानी ने भी शिरकत की थी। अपनी टीम 'मुंबई इंडियंस' की जर्सी के कलर के मुताबिक तीनों लोगों ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी। इसमें श्लोका के प्यारे सेट ने हमारा ध्यान खींच लिया।
इवेंट के लिए श्लोका ने कोबाल्ट ब्लू कलर की क्लासिक हैंडक्राफ़्टेड बैटविंग स्लीव शर्ट पहनी थी, जिसमें कंसील्ड बटन क्लोजर था। उन्होंने शर्ट को इलास्टिक पजामे और कैजुअल शूज के साथ पेयर किया था। श्लोका का को-ऑर्ड सेट डिजाइनर ध्रुव कपूर के कलेक्शन से था और इसकी कीमत 28,000 रुपए है।
यह पहली बार नहीं है, जब श्लोका ने अपने चिक लुक से हमें हैरान किया है। 1 फरवरी 2023 को श्लोका मेहता को करण जौहर के जुड़वा बच्चों यश व रूही के बर्थडे पार्टी में उनके बेटे पृथ्वी के साथ देखा गया था। बैश के लिए श्लोका ने ब्लू कलर की ए-लाइन ड्रेस का चुनाव किया था, जिसमें नेकलाइन के पास मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट थे।
उनके लॉन्ग आउटफिट में रफल्ड स्लीव्स थीं, जो उनके लुक को और चार-चांद लगा रही थीं। श्लोका की ड्रेस में मिनिमल एम्ब्रॉयडरी और फ्लोई टेक्सचर था। अंबानी के एक फैन पेज के मुताबिक, श्लोका की खूबसूरत ड्रेस 'Chloe' लग्जरी लेबल की थी और इसकी कीमत 1,48,356 रुपए है। श्लोका मेहता ने दिवाली पार्टी में पहनी थी 2 लाख की साड़ी, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
पृथ्वी आकाश अंबानी के पहले जन्मदिन पर उनके परिवार ने मेहमानों के लिए एक एडवेंचरस एनिमल सफारी का आयोजन किया था। इस रोमांचक इवेंट के लिए श्लोका मेहता ने एक व्हाइट कलर का फ्लोरल जंपसूट चुना था और इसे ब्लू सैंडल के साथ पेयर किया था। हालांकि, यह ड्रेस की कीमत थी, जिसने हमें चौंका दिया। अंबानी के एक फैन पेज के अनुसार, श्लोका का बॉटनिकल कट-आउट टाई फ्रंट फ्लोरल जंपसूट 'Oscar de la Renta' लेबल से था और इसकी कीमत 1,21,000 रुपए है।
फिलहाल, श्लोका का हैंडक्राफ्टेड को-ऑर्ड सेट आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।