जब Raghav Juyal और Palak Tiwari को गले लगते देख उतरा Shehnaaz Gill का चेहरा, सामने आया वीडियो

हाल ही में, फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशनल इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अपने रूमर्ड बीएफ राघव जुयाल और पलक तिवारी को गले लगता देख शहनाज गिल थोड़ी असहज नजर आईं। आइए दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Raghav Juyal और Palak Tiwari को गले लगते देख उतरा Shehnaaz Gill का चेहरा, सामने आया वीडियो

सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने जब से फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, तब से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, चर्चा में रहने की वजह उनकी एक्टिंग नहीं, बल्कि उनके को-एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) संग उनके रिश्ते की अफवाहें हैं, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, शहनाज के एक फैन पेज ने फिल्म के प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पलक तिवारी डांसर व एक्टर राघव को गले लगाती दिख रही हैं। हालांकि, इस दौरान शहनाज का जो रिएक्शन था, वह इस वीडियो के वायरल होने की वजह है।

पलक तिवारी-राघव जुयाल को गले लगते देख उतरा शहनाज का चेहरा

इस समय 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म के प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पलक तिवारी को राघव को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में देखा जा सकता है कि पलक, शहनाज को गले लगाने के बाद राघव को गले लगाती हैं। हालांकि, जब उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया, तो हंसती हुई शहनाज का चेहरा तुरंत उतर गया और उन्होंने राघव को देखते हुए चेहरा सीधा रखने की कोशिश की। अब शहनाज के इस रिएक्शन की वजह से वीडियो वायरल हो गया है।

SHEHNAAZ GILL

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जब सलमान खान ने शहनाज गिल को दी 'मूव ऑन' करने की सलाह

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के दौरान शहनाज गिल के लिए सलमान खान का केयरिंग साइड नजर आया था। इवेंट के दौरान सलमान ने शहनाज को खुलकर आगे बढ़ने की सलाह दी थी। एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान ने शहनाज से क्यूट अंदाज में कहा था, ''आगे बढ़ो, आगे बढ़ो, मूव ऑन कर जाओ।'' इस पर शहनाज ने जवाब दिया था कि उन्हें पता था कि वह ऐसा ही कुछ कहेंगे। जब शहनाज ने दोबारा प्यार में पड़ने की कही थी बात, लेकिन धोखे को लेकर रख दी ये शर्त, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

SHEHNAAZ GILL

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जब राघव जुयाल ने शहनाज़ संग अपने लिंकअप रूमर्स पर दी थी प्रतिक्रिया

इससे पहले, 'डीएनए' को दिए एक इंटरव्यू में राघव ने शहनाज के साथ चल रही अपनी डेटिंग की अफवाहों पर बात की थी। डांसर-एक्टर ने स्पष्ट किया था कि उन्हें नहीं पता कि ये अफवाहें मौजूद हैं या नहीं, क्योंकि ऐसी अटकलें उन तक नहीं पहुंचती हैं। उन्होंने आगे कहा था कि वह काम करने और अपनी फिल्म के प्रचार में बहुत व्यस्त हैं और उनके पास उन सबके लिए समय नहीं है। 

उन्हें कहा था, "मैं डबल शिफ्ट काम कर रहा हूं। अभी मेरी हालत ऐसी है कि वक्त ही नहीं है इन सब चीजों का। इसलिए मैं अपने काम और अपनी फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा, बस।" इसके अलावा, उन्होंने अपने एक अन्य इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को 'फालतू की चीजें' बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

RAGHAV JUYAL

फिलहाल, पलक और राघव के गले मिलने पर शहनाज़ की प्रतिक्रिया के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis