'शार्क टैंक इंडिया' की पिचर Vishakha Bhaskkar ने रचाई शादी, लंबे घूंघट के साथ पिंक लहंगे में आईं नजर

फेमस इन्फ्लुएंसर विशाखा भास्कर ने अपने जीवन के प्यार उत्कर्ष चौधरी से शादी कर ली है। आइए आपको इनकी वेडिंग फोटोज दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

'शार्क टैंक इंडिया' की पिचर Vishakha Bhaskkar ने रचाई शादी, लंबे घूंघट के साथ पिंक लहंगे में आईं नजर

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाखा भास्कर (Vishakha Bhaskkar) इस समय सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि उन्होंने 20 नवंबर 2023 को अपने जीवन के प्यार उत्कर्ष चौधरी से शादी कर ली है और इसकी झलकियां देखने लायक हैं। बता दें कि विशाखा एक साइज-इन्क्लूसिव क्लोदिंग ब्रांड 'Angrakhaa' की को-फाउंडर हैं। इसी स्टार्टअप ब्रांड के लिए उन्होंने पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में काम किया और वह शो के शार्क अमित जैन (कारदेखो के सह-संस्थापक) से 40 लाख रुपए की डील हासिल करने में सफल भी रहीं।

विशाखा भास्कर ने पति उत्कर्ष चौधरी के साथ अपनी शादी की शानदार तस्वीरें कीं शेयर

20 नवंबर 2023 को अपने इंस्टा हैंडल पर विशाखा भास्कर ने पति उत्कर्ष चौधरी के साथ अपनी शादी की कुछ प्यार भरी तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में दोनों के बीच अटूट प्यार झलक रहा है और उत्कर्ष को अपनी पत्नी के गालों व हाथों पर किस करते देखा जा सकता है। विशाखा भी ब्राइडल ग्लो बिखेर रही थीं।

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

तस्वीरें शेयर करते हुए नई दुल्हन ने लिखा, "पिछली रात मिसेज बन गई! @utkarshchoudhary92 को धन्यवाद। 19.11.23 अपनी सोलमेट से शादी कर ली।" पोस्ट पर जल्द ही जवाब देते हुए लविंग हसबैंड ने लिखा, "आखिरकार हमने इसे पार कर लिया। मैं आपके साथ अपने शेष जीवन की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

लॉन्ग वेल के साथ पिंक कलर के लहंगा चोली में खूबसूरत दिखीं दुल्हन विशाखा भास्कर

शादी के लिए विशाखा ने एक हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा चुना था, जिसमें यूनिक थ्रेड एम्ब्रॉयडरी थी। उन्होंने इसे प्लंजिंग नेकलाइन वाली मैचिंग चोली के साथ जोड़ा था। इसके अलावा, उन्होंने अपने आउटफिट को लंबे घूंघट के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने अपने लुक को ब्रॉड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और गोल्डन कलीरे व चूड़े से पूरा किया था। वहीं, उत्कर्ष व्हाइट कलर के हैवी एम्बेलिश्ड बंदगला सूट में हैंडसम लग रहे थे।

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

विशाखा भास्कर और उत्कर्ष चौधरी का खूबसूरत वरमाला मोमेंट

हमें विशाखा भास्कर और उत्कर्ष चौधरी के वरमाला मोमेंट की कुछ खूबसूरत झलकियां भी मिलीं। दुल्हन को फूलों की चादर के नीचे चलते हुए देखा गया। जब वह वरमाला के लिए मंडप की ओर पहुंचीं, तो उनकी सहेलियों ने उनका लंबा घूंघट उठा रखा था। बाद में उत्कर्ष को एक प्यारे पति की तरह विशाखा के सामने झुकते हुए देखा जा सकता है और वह उन्हें वरमाला पहनाती हुई नजर आईं। यह पूरा पल अनमोल था।

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

दुल्हन ने अपनी शादी में दूसरे लुक के लिए चुनी लाल साड़ी

अपनी शादी की बाकी रस्में निभाने के लिए विशाखा और उत्कर्ष ने दूसरा लुक चुना था। दुल्हन स्लीक गोल्डन बॉर्डर वाली रेड कलर की साड़ी में बेहद सुंदर लग रही थीं। उन्होंने इसे मैचिंग घूंघट व मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था और अपने लुक को पहले जैसा ही रखा था। दूसरी ओर, उत्कर्ष ने मैचिंग पैंट और शिमरी दोशाला के साथ सिंपल शेरवानी चुनी थी।

Shark Tank Pitcher Vishakha Bhaskkar Tie The Knot

फिलहाल, हम विशाखा और उत्कर्ष को उनकी नई जर्नी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको इनकी वेडिंग फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis