By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) हर त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए जाने जाते हैं। प्रशंसकों के साथ अपनी गर्भावस्था का जश्न मनाने से लेकर अपने बच्चों की भव्य जन्मदिन पार्टियों की मेजबानी करने तक, मीरा हर कार्यक्रम के आयोजन में माहिर हैं। यह जोड़ी हमें रिलेशनशिप गोल्स देने में कभी असफल नहीं होती है। मीरा जितना शाहिद के परिवार की इज्जत करती हैं, उतना ही शाहिद अपने ससुराल वालों पर भी प्यार बरसाते हैं।
7 जुलाई 2022 को शाहिद और मीरा ने अपनी शादी के सात साल पूरे किए। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति शाहिद के साथ छुट्टियों की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें कपल को सन बेड पर आराम करते देखा जा सकता था। इसके साथ ही मीरा ने शाहिद को अपनी जिंदगी का प्यार बताते हुए लिखा था, ''मेरे जीवन का प्यार। हैप्पी 7 बेबी। मैं तुम्हें बेहद प्यार करती हूं।''
17 अगस्त 2022 को मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति शाहिद के साथ डांस करते हुए एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है। पीले रंग की अनारकली में स्टार पत्नी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मीरा के लुक को उनके सिग्नेचर स्ट्रेट बालों और मिनिमल मेकअप से पूरा किया गया था। दूसरी ओर शाहिद को एक ब्लैक पैंट के साथ एक सफेद शर्ट पहने देखा जा सकता है। प्यार में पागल कपल डांस करते हुए एक-दूसरे में खोए हुए थे। इसके साथ मीरा ने लिखा, ''मुझे लगता है कि, मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं! मम्मा और डैडी @rajput_bela @vetaalvikra के 40 साल का जश्न मना रही हूं। आप लोग हमें हमेशा के लिए प्यार में विश्वास दिलाते हैं।''
मार्च 2022 में हमने शाहिद कपूर को उनकी सौतेली बहन सनाह कपूर की शादी में देखा था और यह पहली बार था, जब उनके बच्चे मीशा कपूर और ज़ैन कपूर भी एक पारिवारिक शादी का हिस्सा बने थे। मीरा ने शादी से अपने प्यारे पति शाहिद के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो में हम मीरा को आइवरी कलर की साड़ी में सीमा पर फीता डिटेलिंग के साथ बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और पिन.स्ट्रेट बालों के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा था। दूसरी ओर शाहिद लाल रंग के पॉकेट स्क्वायर के साथ एक काले रंग के सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
फिलहाल, हम शाहिद की ससुराल की सालगिरह से और तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। तो आपको मीरा द्वारा शेयर किया गया डांस वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।