सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते पर बहन सनम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

हाल ही में, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने भाई जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा के रिश्ते के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते पर बहन सनम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों 'नोटबुक' फेम अभिनेता जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ही दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। अब जहीर की बहन सनम रतनसी ने कपल के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Sonakshi Sinha with rumoured beau Zaheer

दरअसल, 6 जून 2022 को जहीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने रिश्ते की घोषणा की थी। उन्होंने सोनाक्षी के लिए एक जन्मदिन का पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए थे। इसके साथ जहीर ने कैप्शन में लिखा था, "हैप्पी बर्थडे Sonzzz। मुझे नहीं मारने के लिए धन्यवाद। आई लव यू। यहां बहुत अधिक भोजन, उड़ानें, प्यार और हंसी है। P.s - यह वीडियो उस पूरे समय का सार है, जब हम एक-दूसरे को जानते हैं।" सोनाक्षी ने भी इसका जवाब देते हुए उन्हें 'आई लव यू' कहा था।

(ये भी पढ़ें- कंगना रनौत का आलीशान विला: हिमाचली स्टाइल में बनवाया घर, एक-एक कोना है बेहद यूनिक)

अब जहीर इकबाल की बहन व सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने कपल के रिश्ते के बारे में बात की है। सनम ने जहीर और सोनाक्षी के रिश्ते के बारे में बात करते हुए 'ई-टाइम्स' को कहा है, "मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं।" सनम ने न ही उनके रिश्ते को नकारा और ना ही स्वीकारा है। ऐसे में ये साफ है कि, दोनों वास्तव में एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Zaheer Iqbal sister Sanam

कुछ समय पहले, सोनाक्षी सिन्हा को जहीर इकबाल के साथ एक शादी अटेंड करते हुए देखा गया था। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। खास बात ये थी कि, दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की थी। सोनाक्षी जहां फ्लॉवर प्रिंट वाले वन शोल्डर ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं जहीर भी ब्लैक कोट-पैंट में हैंडसम लग रहे थे।

Sonakshi Sinha with rumoured beau Zaheer

(ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं ऐश्वर्या राय, कहा- 'परिवार प्राथमिकता है')

फिलहाल, आपको क्या लगता है कि, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis