Samatha Ruth Prabhu की नेट वर्थ Naga Chaitanya की मंगेतर Sobhita Dhulipala से है 10 गुना ज्यादा

यहां हम आपको सामंथा रुथ प्रभु और उनके पूर्व पति नागा चैतन्य की मंगेतर शोभिता धुलिपाला की नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें काफी अंतर है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Samatha Ruth Prabhu की नेट वर्थ Naga Chaitanya की मंगेतर Sobhita Dhulipala से है 10 गुना ज्यादा

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। सामंथा ने 2017 में एक्टर नागा चैतन्य संग शादी की थी, हालांकि 4 साल बाद 2021 में उन्होंने तलाक ले लिया था। अब, जहां नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) संग सगाई कर चुके हैं, वहीं सामंथा सिंगल लाइफ जीते हुए अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। 

यहां हम आपको सामंथा और नागा चैतन्य की मंगेतर शोभिता की नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें काफी बड़ा अंतर है।

सामंथा रुथ प्रभु की नेट वर्थ

सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा, वह 'सैमसंग, 'ड्रीम 11', 'टॉमी हिलफिगर' और कई अन्य ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं, जो उनकी आय के साधनों में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा की नेट वर्थ 101 करोड़ रुपए है। 

SAMANTHA

सामंथा रुथ प्रभु की फीस

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा ने वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' में अपनी भूमिका के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। इससे पहले, अभिनेत्री फिल्मों के लिए 3.5-4 करोड़ रुपए चार्ज करती थीं, जबकि फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' के गाने 'ऊ अंटावा' में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।

सामंथा के घर की बात करें, तो 37 वर्षीय अभिनेत्री के पास लगभग 8 करोड़ रुपए का डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। वह समुद्र के नज़ारे वाले एक भव्य तीन बेडरूम वाले घर की भी मालकिन हैं, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, सामंथा के पास एक शानदार कार कलेक्शन है, जिसमें 'जगुआर एक्सएफ', 'लैंड रोवर', 'ऑडी क्यू7', 'पोर्शे केमैन जीटीएस', 'बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज' और एक 'मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी' शामिल हैं।

SAMANTHA

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की कुल संपत्ति

दूसरी ओर, सामंथा रुथ प्रभु के पूर्व पति नागा चैतन्य की कुल संपत्ति 154 करोड़ रुपए है। उन्होंने 2009 में इंडस्ट्री में शुरुआत की थी। वहीं, उनकी होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला, जिन्होंने 2016 में शोबिज में अपना करियर शुरू किया था, उनकी कुल संपत्ति लगभग 7-10 करोड़ रुपए है। विस्तार से ंजानने के लिए यहां क्लिक करें

NAGA CHAITANYA

फिलहाल, सामंथा रुथ प्रभु की नेट वर्थ के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis