By Shivakant Shukla Last Updated:
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस अपने जबरदस्त एक्टिंग के बलबूते लाखों दिलों पर राज करती हैं। इसके अलावा, सामंथा एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और वह अपने फैंस के साथ अपनी शानदार झलकियां साझा करती रहती हैं।
वह एक फैशनिस्टा हैं, जो अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट से सभी को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। साड़ियों में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने से लेकर स्टनिंग वेस्टर्न आउटफिट में चकाचौंध करने तक, सामंथा का ग्लैम कोशेंट बेजोड़ है।
28 मार्च 2023 को सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन से अपना एक लुक साझा किया। तस्वीरों में अभिनेत्री आइवरी कलर के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इन फोटोज में वह कढ़ाई और फ्लोरल कट-आउट वर्क वाली खूबसूरत शॉर्ट सीक्विन कुर्ती पहने हुए देखी जा सकती हैं।
इसे उन्होंने मैचिंग सीक्विन शरारा पैंट्स और नेट एम्ब्रॉएडर्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया था। सामंथा ने अपने लुक को खूबसूरत इयररिंग्स, स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स और अपने बालों को खुला रखते हुए कंप्लीट किया था। थोड़ा रिसर्च करने पर हमें पता चला कि उनका आउटफिट 'Mishru' लेबल का है और इसकी कीमत 1,58,000 रुपए है।
जब से सामंथा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' का प्रमोशन शुरू किया है, वह अपने शानदार लुक से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं। उदाहरण के लिए, 26 मार्च 2023 को सामंथा ने अपने इंस्टा हैंडल से देसी अवतार में अपनी तस्वीरें साझा की थीं। इनमें वह एक ऑफ-व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही थीं, जिसमें फूलों की कढ़ाई की गई थी।
अभिनेत्री ने ब्लाउज को छोड़ते हुए इसे कांच के मोतियों से सजी एक प्लंजिंग नेकलाइन से एम्बेलिश्ड तांबे के कलर की कढ़ाई वाली ब्रालेट के साथ पेयर किया था। खूबसूरत इयररिंग्स, स्मोकी आईज, ग्लॉसी लिप्स, हाइलाइटेड चीकबोन्स और खुले बालों ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे। सामंथा के ओवरऑल लुक की कीमत लगभग 1 लाख रुपए थी।
सामंथा का साड़ियों के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। वह कभी भी शानदार साड़ियों को पहनकर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को दिखाने का मौका नहीं छोड़ती हैं। उदाहरण के लिए, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'शाकुंतलम' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेत्री को आइवरी कलर की देवनागरी की खूबसूरत ऑर्गेंज़ा साड़ी पहने देखा गया था।
उनकी साड़ी में जटिल धागे की कढ़ाई थी। उन्होंने इसे प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज़, मिनिमल एसेसरीज, स्टेटमेंट आईग्लासेस और बीच-वेव्ड हेयर के साथ पेयर किया था। सामंथा की आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी की कीमत की बात करें, तो यह 48,500 रुपए की भारी कीमत के साथ आती है। सामंथा रुथ प्रभु के आलीशान घर की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें सामंथा का ट्यूनिक सेट बहुत पसंद आया। तो आपको ये कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।