By Manali Rastogi Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने 27 दिसंबर 2019 को अपना 54वां जन्मदिन मनाया था और इस खास दिन पर उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने उन्हें दुनिया का सबसे नायाब तोहफा दिया। दरअसल आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और अर्पिता सलमान के बर्थडे पर दूसरी बार एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बनें, जिसका नाम आयत शर्मा (Ayat Sharma) रखा गया। मालूम हो, आयत अपने जन्म से काफी मशहूर हो चुकी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपना जन्मदिन अपने मामू यानी सलमान खान के साथ शेयर करती हैं। इसके अलावा अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल होती हैं, जिसको फैन्स काफी पसंद करते हैं। वैसे जब भी बात स्टार किड्स की आती है तो इस लिस्ट में आयत जरुर शामिल होती हैं क्योंकि उनकी फैन फोलोइंग किसी भी स्टार किड से कम नहीं है।
एक बार फिर आयत शर्मा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल पापा आयुष शर्मा ने अपनी बिटिया की एक क्यूट तस्वीर अर्पिता खान शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में आयत की तरफ से सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। फैन्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही फैन्स अर्पिता के साथ आयत को देखकर इसे बेहद क्यूट बता रहे हैं। यही नहीं, अब तो ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। सबसे पहले तो देखिए वो तस्वीर। (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने होली के मौके पर शाहिद कपूर के लिए रंग से बनवाया टैटू, यहां देखिए एक झलक)
मालूम हो, हाल ही में अर्पिता और सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वीडियो में सलमान आयत को किस करते हुए नजर आ रहे थे। इसके साथ आप वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान आयत को किस कर रहे हैं और इसके बाद छोटी बच्ची का रिऐक्शन देखने वाला है। ऐसे में अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई है। यही नहीं, फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: इनाया नौमी खेमू ने तैमूर अली खान, कुणाल खेमू और सोहा अली खान संग जमकर खेली होली, तस्वीरें वायरल)
आपको बताते चलें कि जब आयत का जन्म हुआ था, तो इस बात की खुशी फैंस के बीच शेयर करते हुए सलमान खान ने एक ट्वीट किया था, जिसमें एक्टर ने लिखा था- इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारा स्वागत है आयत। थैंक्यू अर्पिता और आयुष मुझे इस बर्थडे पर बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। तुम्हें सबका प्यार और आशीर्वाद मिले और तुम हम सबको गर्व महसूस करवाओ। वहीं, पहली बार जब अर्पिता शर्मा खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा ने बेटी आयत की तस्वीर फैंस के बीच शेयर की थी तो लोग उसकी मासूमियत और क्यूटेनस के तो दीवाने ही हो गए थे। एक्टर आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ चार तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनकी पूरी फैमिली एकसाथ नजर आई थी। (ये भी पढ़ें: तैमूर अली खान ने करीना कपूर और सैफ अली खान संग किया ट्विन, देखिए किस अंदाज में खेली होली)
फिलहाल, आयुष शर्मा द्वारा शेयर की गई मम्मी आयत शर्मा की ये तस्वीर फैन्स के बीच तो हिट हो चुकी है। वैसे आपको ये तस्वीर कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताना ना भूलें। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हैं तो जरूर दें।