Rima Jain को मिलेगा दिवंगत भाई Rajiv Kapoor का 'आरके स्टूडियो' में 10.6 करोड़ का अपार्टमेंट: रिपोर्ट

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर का फ्लैट उनकी बहन रीमा जैन को दिया जाएगा, जिसकी कीमत 10.6 करोड़ रुपए है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Rima Jain को मिलेगा दिवंगत भाई Rajiv Kapoor का 'आरके स्टूडियो' में 10.6 करोड़ का अपार्टमेंट: रिपोर्ट

हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को उनकी फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में उनकी मुख्य भूमिका के लिए जाना जाता था। इसके साथ ही वह एक फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक भी थे। उन्होंने 'आरके फिल्म्स' बैनर के तहत तीन फिल्मों का निर्माण किया था, जिनमें 'मेंहदी', 'प्रेम ग्रंथ' और 'आ अब लौट चलें' शामिल हैं। तीनों ही फिल्में सफल साबित हुई थीं। 9 फरवरी 2021 को राजीव कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिससे पूरे कपूर परिवार में एक खालीपन आ गया। 

तब से कपूर फैमिली ने उनकी यादों के साथ-साथ उनकी प्रॉपर्टी को भी अच्छे से संभाला हुआ है। अब खबर आई है कि राजीव कपूर का एक फ्लैट, जिसकी कीमत 10.6 करोड़ रुपए आंकी गई है, वह उनकी बहन रीमा जैन (Rima Jain) को मिलेगा।

rima jain

रीमा जैन को मिलेगा दिवंगत भाई राजीव कपूर का 'आरके स्टूडियो' में 10.6 करोड़ का घर

दिवंगत फिल्ममेकर राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के पास मुंबई में 'गोदरेज आरकेएस' में तीन पार्किंग स्लॉट के साथ 2,379 वर्ग फुट का अपार्टमेंट था। 'द फ्री प्रेस जर्नल' की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट की मार्केट वैल्यू लगभग 10.6 करोड़ रुपए है। अभिनेता ने दिसंबर 2020 में 2,018 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया के साथ अपार्टमेंट खरीदा था, जिसे बुक करते समय एक निश्चित राशि का भुगतान करने के बावजूद कुछ शेष राशि का भुगतान किया जाना बाकी था।

फरवरी 2021 में महज 58 साल की उम्र में निधन होने से पहले राजीव को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। उनकी मृत्यु के बाद करीना और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर व उनकी बहन रीमा जैन, राजीव कपूर की संपत्ति के एकमात्र उत्तराधिकारी और कानूनी प्रतिनिधि थे। रणधीर और रीमा के पास ही राजीव की संपत्ति का बराबर हिस्सा है और अब कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि रणधीर ने अपना हिस्सा भी अपनी बहन को देने का फैसला किया है।

rajiv kapoor

इस तरह दिवंगत राजीव कपूर की जॉइंट प्रॉपर्टी के संबंध में 9 जुलाई 2023 को प्यारे भाई-बहन रीमा और रणधीर के बीच एक रिलीज डीड रजिस्टर्ड की गई थी और अब, रीमा को उनके दिवंगत भाई राजीव का आरके स्टूडियो में फ्लैट मिलेगा, जिसे चेंबूर में 'गोदरेज प्रॉपर्टीज' द्वारा विकसित किया जा रहा है। राजीव कपूर की लव लाइफ: शादी के दो साल बाद ही हो गया था तलाक, इन एक्ट्रेसेस से जुड़ा था नाम

rima jain

फिलहाल, दिवंगत राजीव कपूर का फ्लैट बहन रीमा को दिए जाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis