By Shivakant Shukla Last Updated:
22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' द्वारा किया गया और इसमें 7,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इवेंट में बाबा रामदेव, मुकेश अंबानी और रतन टाटा समेत कई वीवीआईपी शामिल हुए। चल रहे उत्सव के बीच एक रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने राम मंदिर के लिए 33 किलो सोना दान किया है।
सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट वायरल हो रही है, जिसमें अंबानी परिवार की दरियादिली के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 33 किलो सोने से बने 3 सोने के मुकुट दान किए हैं। हालांकि, 'न्यूजचेकर' वेबसाइट ने इस बारे में 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के एक अधिकारी से बातचीत की और सत्यापित किया कि क्या वायरल दावा सच है।
अधिकारी ने पुष्टि की कि मुकेश अंबानी, नीता अंबानी या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने ऐसा कोई दान नहीं दिया है। अधिकारी ने कहा कि मुकेश अंबानी या उनके परिवार की ओर से अभी तक ऐसा कोई प्रपोजल नहीं मिला है और ये दावे झूठे हैं। इस फैक्ट चेक के बाद यह पुष्टि हो गई कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी राम मंदिर के लिए दान देने वालों में से नहीं हैं।
अंबानी परिवार के सीक्रेट्स: डेट नाइट से प्राइवेट इंस्टा अकाउंट तक, जिनसे आज तक अनजान हैं आप...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
22 जनवरी 2024 को मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। दोनों ने अपना बेस्ट फैशन पेश किया और अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का दिल जीत लिया। नीता रेड कलर की पटोला साड़ी के साथ बेज कलर के स्टोल में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को मोती के आभूषणों, एंटीक पेंडेंट और स्टेटमेंट इयररिंग्स से पूरा किया था। व्हाइट हैंडबैग, सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल ने उनके लुक को पूरा किया था। दूसरी ओर, मुकेश ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ ब्राउन कलर का नेहरू कोट और एक दोशाला पहना था, जिस पर संस्कृत के श्लोक छपे हुए थे।
ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु रमेश भाई ओझा, हर बड़े काम से पहले इनकी सलाह लेता है अंबानी परिवार...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
नीता और मुकेश अंबानी के अलावा, राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उनके बेटे-बहू आकाश अंबानी व श्लोका मेहता भी शामिल हुए। यही नहीं, अनंत अंबानी भी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ इवेंट में नजर आए। इसके अलावा, नीता की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ दिखाई दीं। सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे थे।
राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अंबानी के घर 'एंटीलिया' को शानदार तरीके से सजाया गया। इसकी झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, राम मंदिर में अंबानीज द्वारा भारी दान देने की वायरल रिपोर्टों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।