जब Rajiv Kapoor की मौत की खबर सुनते ही एक्टर के घर पहुंची थीं Ex GF दिव्या राणा व पुणे की एयरहोस्टेस

दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर राजीव कपूर के निधन पर जब उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस दिव्या राणा और पुणे बेस्ड एयरहोस्टेस पहुंची थीं, तब पूरा कपूर परिवार हैरान रह गया था। आइए इस बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Rajiv Kapoor की मौत की खबर सुनते ही एक्टर के घर पहुंची थीं Ex GF दिव्या राणा व पुणे की एयरहोस्टेस

हिंदी सिनेमा जगत में कपूर परिवार का अहम योगदान है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हिंदी सिनेमा के 'शोमैन' कहे जाने वाले दिग्गज दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर के परिवार के सभी सदस्य सुपरस्टार रहे हैं। हालांकि, जो सफलता राज कपूर के बड़े बेटों रणधीर और ऋषि कपूर को मिली, उसी कामयाबी के लिए उनके सबसे छोटे बेटे व दिवंगत एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) जीवन भर तरसते रहे। 

बॉलीवुड के जाने-माने परिवार से होने के बावजूद भी राजीव कपूर को वो सफलता कभी नहीं मिली, जिसे पाने की जद्दोजहद में उन्होंने बहुत कुछ किया। प्रोफेशनल के साथ-साथ राजीव की पर्सनल लाइफ भी मुश्किलों से भरी हुई रही। दिवंगत एक्टर ने आरती सभरवाल से शादी रचाई थी। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए थे। 

rajiv kapoor

अब, 'ईटाइम्स' की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि भले ही उनकी पूर्व पत्नी के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे, लेकिन उनकी दो एक्स गर्लफ्रेंड्स अंत तक उनसे बेइंतहा प्यार करती रहीं, तभी तो दोनों उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर पहुंच गई थीं। 

जब राजीव कपूर के निधन पर घर पहुंचीं EX गर्लफ्रेंड्स 

दरअसल, 'ETimes' की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जब 9 फरवरी 2021 को राजीव कपूर का हार्ट फेलियर की वजह से निधन हुआ, तब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और 'एक जान हैं हम' (1983) की को-स्टार दिव्या राणा व पुणे की एयरहोस्टेस खुद को रोक नहीं पाईं और एक्टर के घर पहुंच गई थीं। 

रिपोर्ट के अनुसार, एयरहोस्टेस पहले आई थीं और वह बहुत दुखी थीं। वह इतनी दुखी थीं कि वह राजीव को ले जाने तक से मना कर रही थीं। वहीं, दिव्या राणा एयर होस्टेस के कुछ ही मिनटों बाद आईं और वह भी एक्टर के निधन पर फूट-फूटकर रोई थीं। हालांकि, उन दोनों को ऐसे रोते-बिलखते देख पूरा कपूर परिवार थोड़ा हैरान था। 

rajiv kapoor

राजीव कपूर की लव लाइफ: शादी के दो साल बाद ही हो गया था तलाक, इन एक्ट्रेसेस से जुड़ा था नाम, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

कहा जाता है कि दिव्या राणा की शादी दुबई में हुई थी और उन्होंने अपना नाम बदलकर सलमा मानेकिया रख लिया था, लेकिन अब सुनने में आया है कि उनकी शादी में कुछ खटास आ गई है। हालांकि, हमें उम्मीद है कि यह एक छोटा सा झगड़ा है और कपल एक-दूसरे के साथ अपने मुद्दों को सुलझा लेगा।

राजीव कपूर और दिव्या राणा का रिश्ता

दिव्या और राजीव की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों की मुलाकात फिल्म 'एक जान हैं हम' के दौरान हुई थी। यह दोनों की पहली फिल्म थी। यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। हालांकि, बाद में कुछ कारणों से दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे। 

divya rana-rajiv kapoor

राजीव की सबसे बड़ी और पॉपुलर फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में भी दिव्या का अहम रोल था। फिल्म में लीड एक्ट्रेस मंदाकिनी और उनके 'एक राधा एक मीरा' वाले उस शानदार गीत को भला कौन भूल सकता है? उन्हें 'वतन के रखवाले', 'एक ही मक़सद' और कुछ और फिल्मों में भी देखा गया था। 

दिव्या राणा की फिल्में

बाद में उन्हें नाना पाटेकर-स्टारर '20 रुपए' में कास्ट किया गया था, लेकिन फिल्म कभी फ्लोर पर नहीं गई। बाद में उन्होंने विक्टर बनर्जी के साथ एक बंगाली फिल्म भी की। उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों में 'मां कसम' और 'आखिरी मुकाबला' थीं। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में वह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाईं।

divya rana

फिलहाल, राजीव कपूर और उनके एक्स गर्लफ्रेंड्स से जुड़े इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis