अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में राधिका मर्चेंट लगीं बेहद खूबसूरत, देखिए शानदार तस्वीरें

अरमान जैन (Armaan Jain) और अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) ने 3 फरवरी को शादी कर ली है। इस मौके पर कई बड़े सेलेब्स शामिल होते हुए नजर आए थे। देखिए इस दौरान राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने कैसी लूटी पूरी महफिल।

img

By Deepakshi Sharma Last Updated:

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में राधिका मर्चेंट लगीं बेहद खूबसूरत, देखिए शानदार तस्वीरें

भारत में शादी किसी फेरिटेल से कम नहीं होती है। किसी परिवार के लिए ये एक बड़े फेस्टिवल की तरह होती है, जिसका जश्न कम से कम तीन से चार दिन तक चलता हुआ नजर आता है। सिर्फ दूल्ह और दुल्हन ही नहीं उनसे जुड़ी उनके परिवार वाले शादी को लेकर कम से कम 4 से 5 महीने पहले ही जोर-शोर से शादी की तैयारियां करने में जुट जाते हैं। वहीं, जब शादी का दिन आता है तो सभी लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के भाई अरमान जैन (Armaan Jain) और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) की शादी के वक्त भी देखने को मिला है। इस दौरान मेहमानों का जो तांता लगा हुआ था वो सही में देखने लायक रहा। अंबानी परिवार की करीबी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) इस दौरान बेहद ही खूबसूरत और प्यारे लुक में नजर आईं। 

3 फरवरी 2020 को अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी हुई थी। अपनी शादी वाले दिन अनीसा ने रेड और गोल्डन कलर का इम्ब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना हुआ था। इतना ही नहीं उन्होंने डबल लेयर नेक पीस पहना हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ अरमान क्रीम कलर की शेरवानी और गोल्डन कलर की पगड़ी में काफी अच्छे लग रहे थे। उनकी जब शादी से जुड़ी पहली तस्वीर सामने आई तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। दोनों के फैंस उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आएं। (ये भी पढ़ें: अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे, शादी के बाद सामने आई पहली झलक)

शादी में हमें अंबानी परिवार की करीबी राधिका मर्चेंट बेहद ही खूबसूरत और प्यारे लुक में दिखाई दी थीं। उनकी शादी से जुड़ी कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाई हुई हैं। राधिका ने क्रीम कलर के फ्लोरल लहंगे के साथ ग्रीन कलर का लेडर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने न्यूडटॉन मेकअप लगाया हुआ था और बालों में पोनी बनाई हुई थी।

वहीं, हर कोई ये जानने के लिए भी काफी बेताब था कि आखिर किस तरह से करिश्मा कपूर और करीना कपूर अपने भाई अरमान जैन की शादी में नजर आने वाली हैं। अरमान जैन की बारात में करीना और करिश्मा जबरदस्त डांस करती हुईं दिखाई दी। इस दौरान नन्हें तैमूर अली खान बेहद ही क्यूट और प्यारे लग रहे थे। इससे जुड़ी कई सारी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। (ये भी पढें: केजीएफ फेम यश की बेटी आयरा ने तोड़ी क्यूटनेस की सारी हदें, मां राधिका ने शेयर किया ये प्यारा वीडियो)

इससे पहले अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की संगीत सेरेमनी से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के बीच छाए रहते थे। अनीसा संगीत सेरेमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए नजर आई थीं। साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था और फ्लोरा हेडगयर लगाकर वो बेहद ही प्यारी लग रही थीं। इसके साथ ही अरमान जैन हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे। अपने संगीत सेरेमनी में अनीसा और अरमान जैन फुल डांस मुड में नजर आए थे। (ये भी पढ़ें: अरमान जैन की दुल्हनिया अनीसा मल्होत्रा ने अपनी ननद करिश्मा कपूर संग किया जमकर डांस, वीडियो वायरल)

(फोटो साभार-इंस्टाग्राम)

सबसे पहला वीडियो जो अनीसा और अरमान का सामने आया था, उसमें दोनों का काफी क्यूट अंदाज देखने को मिला था। वीडियो में अनीसा ग्रीन कलर के लहंगे में डांस कर रही होती हैं तभी अरमान जैन उनके पास से निकालकर आगे की ओर जाकर डांस करने लगते हैं। वो डांस करते हुए अनीसा को गले लगा लेते हैं। 

 

वैसे आपको अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के साथ-साथ राधिका मर्चेंट की ये खूबसूरत तस्वीरें कैसी लगी हमें कमेंट करके बताइए। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरुर दें।

BollywoodShaadis