By Rinki Tiwari Last Updated:
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) भले ही अभी छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने बेबी व पति कुणाल वर्मा (Kunal Verma) संग फोटोज शेयर करती रहती हैं। 15 अप्रैल 2021 को गणगौर और बंगाली न्यू ईयर सेलिब्रेट किया गया, जिसे पूजा बनर्जी ने बंगाली स्टाइल में मनाया। पूजा ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें।
आइए पहले पूजा बनर्जी और उनके लविंग हसबैंड कुणाल की क्यूट लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। पूजा और कुणाल की पहली मुलाकात टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ के सेट पर हुई थी। यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने लगभग एक-दूसरे को 9 साल तक डेट किया था। इन 9 सालों में पूजा और कुणाल के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं, लेकिन प्यार में पागल दोनों ही एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाए और फिर एक साथ हो गए। 9 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पूजा और कुणाल ने 15 अप्रैल 2020 को शादी कर ली। शादी के दौरान पूजा प्रेग्नेंट थीं, इसी वजह से महज कुछ महीनों बाद उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया। 9 अक्टूबर 2020 को पूजा ने अपने बेटे कृशिव को जन्म दिया। वहीं, अब कपल अक्सर अपने बेटे संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। (ये भी पढ़ें- दीया मिर्जा ने अपनी पहली शादी का जोड़ा कर दिया है नीलाम, लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई वजह)
अब आपको दिखाते हैं पूजा बनर्जी का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, पूजा बनर्जी ने 15 फरवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणगौर सेलिब्रेशन की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को गणगौर की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। इन फोटोज में पूजा ग्रे कलर की साड़ी और मैचिंग ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा है, ‘सभी को हैप्पी गणगौर।’
पूजा के अलावा उनके लविंग हसबैंड कुणाल वर्मा ने भी गणगौर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की हैं, जिसमें एक्टर अपनी लेडीलव के साथ नजर आ रहे हैं। इन सभी तस्वीरों में कुणाल अपनी वाइफ पूजा के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। लुक की बात करें तो, कुणाल ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहन रखा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में कुणाल ने लिखा है, ‘बाबू मोशाय स्माइल।’ (ये भी पढ़ें- बेटे अभिषेक की 'द बिग बुल' पर अमिताभ ने जताया गर्व, तो नातिन नव्या नंदा ने किया ये कमेंट)
वहीं, कुणाल ने एक और फोटो अपनी इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें पूजा अपने लिटिल क्रिशिव के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में एक हाथ से उन्होंने भगवान के डाल को अपने सिर पर रखा है, तो वहीं दूसरे हाथ से उन्होंने अपने बेटे को संभाल रखा है। इसे शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी गणगौर और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।'
इसके पहले, पूजा बनर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पूजा बनर्जी अपने बेटे को गोद में लेकर भोजन करा रही हैं। इस दौरान बेटे को खुश रखने के लिए कुणाल वर्मा 'खन-खन खनके चूड़ियां' गाने पर डांस कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए पूजा बनर्जी ने लिखा था, 'हम हमेशा अपने बच्चे को फोन, आईपैड व टीवी से जितना हो सके दूर रखना चाहते थे और हमने अपना 100 परसेंट देने का फैसला किया और इसे पूरा करने के लिए हम जितने प्रयास कर सकते हैं, कर रहे हैं। उसके लिए डांस करने के लिए पापा @kunalrverma को धन्यवाद और वह सिर्फ पापा को डांस करते हुए देखना पसंद करता है और इस तरह से वह ज्यादातर समय खाना खाता है। प्लीज, अपने बच्चों को जितना ज्यादा से ज्यादा समय दे सकते हैं, दें। #krishiv।' (ये भी पढ़ें- सुजैन खान ने पेरेंट्स की मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर किया वीडियो, लिखा 'सबसे ब्यूटीफुल शिक्षकों के लिए')
फिलहाल, कुणाल और पूजा ने काफी अच्छे तरीके से गणगौर की पूजा संपन्न की। तो आपको पूजा के द्वारा शेयर की गईं ये फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।