By Pooja Shripal Last Updated:
दुनियाभर में भारतीय शादियों की एक अलग ही पहचान है। दुल्हन के जोड़े की बात हो या रस्मों-रिवाज की, इंडियन वेडिंग्स हमेशा से विदेशी लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करती रही हैं। हालांकि, पाकिस्तानी शादियां भी दुनिया भर में लाखों लोगों का ध्यान खींचने का मौका नहीं छोड़तीं।
शादियों के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन वेडिंग आउटफिट होते हैं और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए, दुल्हनें अपनी शादी में हर चीज को यूनिक और यादगार रखना चाहती हैं। ऐसे ही दुल्हन मीशा जापानवाला (Misha Japanwala) ने भी अपनी वेडिंग को यादगार बनाने के लिए अपने रिसेप्शन के आउटफिट में शानदार एक्सपेरिमेंट किया। मीशा पाकिस्तान की विजुअल आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर भी हैं। दुल्हन ने अपने रिसेप्शन लुक में ब्रेस्टप्लेट्स के कॉन्सेप्ट को लागू किया और इसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
कराची में जन्मीं डिजाइनर मीशा जापानवाला ने अपने लव फिशर नील से ग्रैंड वेडिंग की। हालांकि, उनकी शादी में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है उनका लुक। दरअसल, उन्होंने अपने वेडिंग रिसेप्शन पर सिग्नेचर ब्रेस्टप्लेट के साथ कराची के फेमस डिजाइनर रिज़वान बेग द्वारा स्पेशली डिजाइन की गई एंटीक गोल्डन साड़ी पहनी थी।
साड़ी पर सदियों पुरानी मरोरी कढ़ाई की गई थी और उसके पल्लू पर कपल का नाम छपा हुआ था। उन्होंने इसे एमराल्ड ग्रीन कलर के मखमली ब्लाउज और सोने की कढ़ाई वाले नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया था, लेकिन रिसेप्शन वेन्यू की ओर जाने से पहले, नई दुल्हन ने खुद के द्वारा डिज़ाइन किया गया एक हाई-नेक वाला गोल्ड रेज़िन ब्रेस्टप्लेट पहना था।
उन्होंने अपनी मां की ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया था, जिसमें एक मोर की आकृति वाला हार, एक कंगन और एक मांग टीका शामिल था। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग चोकर, इयररिंग्स और झूमर भी पहना था। स्लीक बन, न्यूड लिपस्टिक, स्मोकी ब्राउन आईशैडो और हाइलाइटेड चीक्स ने मीशा के लुक को पूरा किया था। दूसरी ओर, दूल्हे ने हाथ से बनी बनारसी शेरवानी पहनी थी और दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे।
अपने निकाह से पहले, मीशा ने अपनी टेनेसी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हुए एक बीच वेडिंग की। इसके लिए उन्होंने लेस वाले फूलों और हाथ से की गई गोल्डन कढ़ाई वाली ऑफ-व्हाइट नेट साड़ी पहनी थी। यह साड़ी मीशा की दादी ने 62 साल पहले अपनी शादी के दिन पहनी थी। मीशा ने इसे बनारसी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनकर उस खूबसूरत पल को फिर से रिक्रिएट किया।
इसके साथ ही, मीशा ने छोटी हेरिटेज ज्वेलरी का सेलेक्शन किया था, जिसमें उनकी दिवंगत सास के सोने के कंगन और अंगूठी व उनकी मां की सोने व मोती की बालियां शामिल थीं। उनके लुक को हल्के, लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया गया। दूसरी ओर, फिशर ने नीले रंग का सूट पहना था। 14 Pakistani Brides, जिन्होंने पहना Sabyasachi का लहंगा, यूनिक आउटफिट में दिखीं बेहद सुंदर
अपने निकाह के लिए मीशा ने कराची के डिजाइनर शमाएल का डिजाइन किया हुआ ग्रे कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया था। उनके लहंगे के चारों तरफ जटिल फूलों की कढ़ाई थी। उन्होंने इसे सॉफ्ट नेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। इसके अलावा, मीशा ने एक सॉफ्ट और रोमांटिक लुक चुना, जिसमें फेदर आईज और पिंक लिपस्टिक थी। उनके बालों को लूज कर्ल किए गए थे। वहीं, उनके दूल्हे फिशर उन्हें एक ऑफ-व्हाइट शेरवानी में कॉम्पलीमेंट कर रहे थे।
अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए मीशा जापानवाला ने सेल्फ डिजाइन किया हुआ बैकलेस कुर्ता पहना था। इसमें उनके मंगेतर फिशर नील को समर्पित मछली के डिजाइन को दिखाया गया था, जिनके दोस्त और परिवार वाले उन्हें 'फिश' कहते थे, जो फिशर का शॉर्ट नेम है।
उन्होंने अपने लुक को ब्रेडेड हेयरडू, फ्लोरल ज्वेलरी और हल्के मेकअप के साथ पूरा किया था। दूसरी ओर, फिशर ने सफेद पैंट के साथ पीले रंग का बनारसी कुर्ता पहना था, जिसे मीशा ने ही डिजाइन किया था।
खैर, हम पाकिस्तानी दुल्हन मीशा के ब्राइडल और प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज के हर लुक के फैन हो गए हैं। तो आपको उनका कौन सा लुक अच्छा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।