By Shivakant Shukla Last Updated:
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) वास्तव में सच्चे प्यार के प्रतीक हैं। उनके पास न केवल शानदार बिजनेस-स्किल हैं बल्कि वे स्वभाव से विनम्र भी हैं। इसका सबूत अक्सर उनकी पब्लिक अपीयरेंस में देखने को मिलता है। इसके अलावा, वे फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज हस्तियों के साथ अच्छा संबंध रखते हैं। ऐसे में जब आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड वेडिंग की, तो नीता और मुकेश ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी। एक बार फिर अंबानी ने आइरा-नुपुर के रिसेप्शन में शिरकत की और अपने लुक से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
13 जनवरी 2024 को आइरा खान व उनके पति नुपुर शिखरे ने 'NMACC' (नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र) में अपने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की मेजबानी की और कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी स्टाइल में पहुंचे। उन्हें ब्लैक कलर के शेड्स में ट्विनिंग करते देखा गया और उन्होंने प्योर कपल गोल्स दिए।
मैचिंग ब्लाउज के साथ ब्लैक शिमरी साड़ी में नीता स्टनिंग लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, चूड़ियों और एक स्टेटमेंट रिंग के साथ पूरा किया था। इसके अलावा, ब्लैक बिंदी, खुली जुल्फें और हल्का मेकअप नीता के लुक में चार-चांद लगा रहा था। दूसरी ओर, मुकेश ने ब्लैक कलर का टक्सीडो चुना था।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, 3 जनवरी 2024 को नीता अंबानी और मुकेश अंबानी आइरा खान व नुपुर शिखरे की रजिस्टर्ड वेडिंग में भी शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में हमने आमिर खान व किरण राव को पूरे सम्मान के साथ नीता और मुकेश का स्वागत करते देखा था। खैर, आमिर और किरण के स्वागत से खुश नीता व मुकेश भी मुस्कुराते हुए नजर आए थे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
एक अंबानी फैन पेज ने अपने इंस्टा हैंडल पर 3 जनवरी 2024 को आयोजित आइरा खान और नुपुर शिखरे की रजिस्टर्ड वेडिंग की कई इनसाइड झलकियां साझा की थीं। तस्वीरों में हमने आमिर खान को मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और बहू शोलका मेहता के साथ पोज देते हुए देखा।
जब Mukesh Ambani ने पत्नी Nita Ambani को स्टेज पर किया किस, रोमांटिक वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आइरा-नुपुर की रजिस्टर्ड वेडिंग के लिए नीता अंबानी पैरेट ग्रीन कलर के एम्बेलिश्ड सलवार-सूट में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। नीता के आउटफिट में नेकलाइन पर जटिल वर्क और बाकी सभी जगह सिंगल फ्लोरल मोटिफ्स थे। उन्होंने इसे रॉयल-ब्लू कलर के हैवी एम्बेलिश्ड दुपट्टे और शीन मेकअप के साथ जोड़ा था। इसके अलावा, खुले बाल, बिंदी और सुंदर कुंदन इयररिंग्स ने उनके पूरे लुक में एक ओम्फ फैक्टर जोड़ दिया था। दूसरी ओर, मुकेश अंबानी ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद अच्छे लग रहे थे।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आइरा-नुपुर के रिसेप्शन में शामिल नीता और मुकेश का लुक आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।