By Shivakant Shukla Last Updated:
दुनिया की सबसे सफल बिजनेसवुमेन में से एक नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने प्रयासों से भारत देश को गौरवान्वित कर रही हैं। सिर्फ अपने काम के लिए ही नहीं, नीता को उनके पारिवारिक मूल्यों और परंपरा के प्रति प्रेम के लिए भी सराहा जाता है। अपने प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा, नीता अंबानी अपने बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट से भी लोगों का दिल जीतती हैं। ऐसा ही कुछ तब हुआ, जब वह 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' (DAIS) के वार्षिकोत्सव में शामिल हुईं
अपने सोशल मीडिया फीड पर स्क्रॉल करते समय हमें नीता अंबानी की एक खूबसूरत झलक मिली, जब वह 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में एंट्री कर रही थीं। स्कूल की संस्थापक होने के नाते यह दिन उनके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण था। इस दौरान नीता रॉयल ब्लू कलर की रेशमी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसके चारों ओर सिल्वर जरी से बनी पत्तियों की आकृति बनी हुई थी।
उन्होंने इसे एक मैचिंग कलर के रेशमी ब्लाउज के साथ जोड़ा था, जिसमें पीछे की तरफ एक टाई-अप डिटेलिंग थी, जो गोल्डन लटकनों से सजी थी। उन्होंने अपनी आर्म कैंडी के रूप में ब्रोन्ज कलर का पर्स चुना था। इसके अलावा, नीता ने हेयरस्टाइल के लिए गजरे से सजे जूड़े को चुना था। हल्का मेकअप, नेकपीस, इयररिंग्स और बैंगल्स सहित डायमंड ज्वेलरी उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे। एक फैन पेज द्वारा साझा की गई नीता अंबानी की एक अन्य झलक में बिजनेसवुमन को कार्यक्रम में भाषण देते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो के लिए यहां क्लिक करें।
हमें मुकेश अंबानी की भी एक झलक मिली, जिन्हें 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में वार्षिक दिवस में भाग लेने के बाद बाहर निकलते हुए देखा गया। उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी। ऐसा लग रहा था कि बिजनेसमैन थोड़ी जल्दी में थे, क्योंकि उन्होंने पैपराजी के लिए पोज देने का इंतज़ार नहीं किया और सीधे अपनी कार की ओर चल पड़े।
उनके साथ उनकी बेटी ईशा अंबानी पीरामल भी थीं। हालांकि तब वह वेन्यू से बाहर नहीं निकलीं, लेकिन अलग होने से पहले उन्हें अपने पिता को गले लगाते देखा गया। कार्यक्रम के लिए ईशा ने हल्के मेकअप, खुले बाल, डायमंड इयररिंग्स और व्हाइट जूतियों के साथ पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था।
वीडियो के लिए यहां क्लिक करें।
Nita Ambani के 60वें बर्थडे बैश की इनसाइड झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अंबानी खानदान की मुखिया कोकिलाबेन अंबानी को भी 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में आयोजित एनुअल-डे फंक्शन में भाग लेते देखा गया। उन्होंने एक बेबी पिंक टोन वाली साड़ी चुनी थी, जिसमें व्हाइट बॉर्डर और हर तरफ सीक्विन वर्क था। उन्होंने अपने लुक को डायमंड एंड पर्ल नेकपीस और डायमंड चूड़ियों से कंप्लीट किया था। इसके अलावा, उन्होंने इस अवसर के लिए जूते की अपनी चॉइस से सभी को सरप्राइज कर दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी साड़ी को व्हाइट स्नीकर्स के साथ जोड़ा था।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जब Nita Ambani ने 'NMACC' के कॉफी बुक लॉन्च इवेंट में लिया था 3.2 करोड़ का 'Hermes Faubourg Birkin' बैग पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें अंबानी फैमिली सदस्यों के शानदार लुक से प्यार हो गया है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।