निहारिका कोनिडेला को पति चैतन्य ने रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, बताया अपनी सूरजमुखी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला के जन्मदिन पर उनके हसबैंड जेवी चैतन्य जोनालडेडा ने एक्ट्रेस को एक रोमांटिक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर विश किया है। आइए देखते हैं वो पोस्ट।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

निहारिका कोनिडेला को पति चैतन्य ने रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, बताया अपनी सूरजमुखी

पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) इंडस्ट्री के फेमस सेलेब्स में से एक है। इस ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के बारे में ये बात भी सभी जानते हैं कि वो लेजेंड्री एक्टर नागा बाबू (Naga Babu) की बेटी हैं और उनके कजिन ब्रदर और कोई नहीं बल्कि सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) हैं। हालांकि, इस बात में भी कोई दो राय नहीं हैं कि इतने बड़े सुपरस्टार्स से क्लोज रिलेशन होने के बावजूद निहारिका ने अपनी मेहनत और बलबूते के दम पर बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है।

आज यानी 18 दिसंबर 2020 को निहारिका अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, और उनके जन्मदिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए एक्ट्रेस के हसबैंड व बिजनेसमैन जेवी चैतन्य जोनालडेडा (JV Chaitanya Jonnalagadda) ने सोशल मीडिया पर एक ब्यूटीफुल पोस्ट शेयर किया है। (ये भी पढ़ें: मां शिल्पा शेट्टी के फुटप्रिंट्स पर चल रहे हैं बेटे वियान, क्या बॉलीवुड के लिए हैं रेडी?)

#NisChay

आपको वो पोस्ट दिखाएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि निहारिका और चैतन्य ने तेलुगू रीति-रिवाज से 9 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी। कपल की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें निहारिका कोनिडेला गोल्डन साड़ी के साथ माथा पाटी और स्टेटमेंट नेकलेस के साथ खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं, चैतन्य ने भी गोल्डन कलर की शेरवानी पहन रखी है। कपल की शादी में एक्टर चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, साईं धर्म तेज, श्रीजा कल्याण के साथ कई खास लोग शामिल हुए थे।

अब आपको दिखाते हैं कि चैतन्य का अपनी वाइफ के स्पेशल डे पर शेयर किया गया वो एडोरेबल पोस्ट। दरअसल, चैतन्य के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निहारिका के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट रोमांटिक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में कपल बेशक काफी क्यूट लग रहा है, लेकिन फैंस को ब्यूटीफुल फोटो से ज्यादा इसका कैप्शन पसंद आ रहा है। चैतन्य ने अपने कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे लव...आपका बर्थडे उतना खुशहाल रहे जितना खुश आप मुझे रखती हैं। मेरी सूरजमुखी पर चमक।”

चैतन्य के इस तस्वीर को शेयर करते ही ‘बर्थडे गर्ल’ निहारिका ने भी कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत सारा धन्यवाद क्यूटी।” एक्ट्रेस ने इसके साथ ही ब्लैक हार्ट की इमोजी भी बनाई है। (ये भी पढ़ें: नमन शॉ के बर्थडे पर पत्नी नेहा मिश्रा ने शेयर की बेबी बंप की फोटो, एक्टर बोले- 'बेस्ट बर्थडे गिफ्ट')

शादी के बाद निहारिका के पिता ने लिखा था ये नोट

निहारिका की शादी के बाद, उनके पिता नागा बाबू ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के लिए एक ब्यूटीफुल नोट लिखा था। उन्होंने निहारिका की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये एक युग के अंत जैसा दिखता है...पुरानी यादें फिर वापस याद आ गईं...ये उनके स्कूल के पहले दिन जैसा फील हो रहा है...बस अब ये होगा कि वो शाम को वापिस नहीं आएगी। मुझे ये जानने में इतने साल लगे कि मेरी बेबी गर्ल स्कूल जाने के लिए बड़ी हो गई है और मैं उसके साथ 24x7 नहीं खेल सकता। अब सोच रहा हूं पता नहीं इस बार कितना वक्त लगता है। सिर्फ टाइम ये फैसला ले सकता है। मैं आपको पहले ही मिस कर रहा हूं निहा थल्ली।” (ये भी पढ़ें: पति ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुईं नीतू कपूर, लिखा- 'आज उनके फिल्म इंडस्ट्री में पूरे हो जाते 50 साल')

निहारिका ने लव लाइफ पर की थी बात

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ को दिए गए एक इंटरव्यू में, निहारिका ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, “हां मुझे वो इंसान मिल गया है जिसके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी गुजारना चाहती हूं। हम दोनों की अभी ऑफिशियली सगाई नहीं हुई है, और मेरी सोशल मीडिया पोस्ट बस इस बात की अनाउंसमेंट के लिए थी कि अब मुझे कोई मिल चुका है। नैचुरली, मैं काफी रोमांचित हूं।”

Niharika Konidela and Chaitanya Jonnalagadda

अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो निहारिका कोनिडेला ने एक टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में इंडियन मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया जो उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस 'पिंक एलिफेंट पिक्चर्स' के तले बनी थी जैसे 'मुडाप्प्पु अवाकाई', 'नन्ना कूची' और 'मैडहाउस'। साल 2016 की फिल्म 'ओका मनसू' के साथ उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था।

हम भी निहारिका को उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं। तो आपको चैतन्य द्वारा अपनी पत्नी के लिए शेयर किया गया बर्थडे पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
BollywoodShaadis