By Rinki Tiwari Last Updated:
भारतीय सिनेमा के फेमस फिल्म निर्माताओं में से एक जेपी दत्ता (JP Dutta) और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) की बेटी निधि दत्ता (Nidhi Dutta) जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिनॉय गांधी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। निधि की शादी से पहले उनके लिए ब्राइडल शावर का आयोजन किया गया, जिसमें बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। निधि की ब्राइडल शावर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। (ये भी पढ़ें- करीना कपूर के बेटे के जन्म की अनदेखी फोटो आई सामने, जानें डिलीवरी के वक्त कितना था तैमूर का वेट)
तस्वीरों को दिखाएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि, निधि और डायरेक्टर बिनॉय गांधी ने पिछले साल 2020 अगस्त में एक-दूसरे के साथ सगाई की थी। मुंबई में एक छोटे से कार्यक्रम में परिवार और दोस्तों के करीब 25 लोगों की मौजूदगी में दोनों की सगाई सेरेमनी पूरी हुई थी। सगाई के दौरान जहां निधि पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं, वहीं उनके मंगेतर बिनॉय गोल्डन कलर के कुर्ते में दिखाई दिए। दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे। कहा जा रहा था कि निधि और बिनॉय दिसंबर 2020 में शादी कर लेंगे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस शादी को पोस्टपोन कर दिया गया था। बहरहाल, अब ये कपल हमेशा के लिए एक-दूजे के होने वाला है।
अब आपको दिखाते हैं निधि दत्ता की ब्राइडल शावर की तस्वीरें। दरअसल, निधि दत्ता ने शादी से पहले अपनी दोस्तों के साथ ब्राइडल शावर के मोमेंट को एंजॉय किया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स भी मौजूद रहे। निधि के ब्राइडल शावर में मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और सारा अली खान की मां अमृता राव भी शामिल हुई थीं। दुल्हन बनीं निधि अपने प्यारे आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं और शादी से पहले उनके चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ नजर आ रहा है। देखिए तस्वीरें। (ये भी पढ़ें- पूर्व हॉकी प्लेयर परगट सिंह के बेटे हरताज ने जसलीन कौर संग रचाई शादी, सामने आईं वेडिंग फोटोज)
'ई-टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में निधि ने अपनी और बिनॉय की पहली मुलाकात के बारे में बताया था। निधि ने कहा था, “हमारी प्रेम कहानी में मेरे माता-पिता की तरह कई समानताएं हैं। मॉम और डैड की मुलाकात ‘सरहद’ नामक एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसे डैड निर्देशित किया था। इस फिल्म ने कभी भी दिन की रोशनी नहीं देखी, लेकिन बाद में उनकी खुशी का कारण बन गई। कुछ ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ। बिनॉय को हमारी कंपनी के साथ जुड़कर एक फिल्म के निर्देशन की शुरुआत करनी थी, और मुझे इस फिल्म में एक्टिंग करनी थी। हम पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। वह फिल्म जो कभी रिलीज तो नहीं हुई, लेकिन हमारा रिश्ता जरूर शुरू हो गया।"
बिनॉय और उसके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, निधि ने कहा था, "बिनॉय मेरे मुस्कुराने की वजह हैं। मैंने हमेशा अपने परिवार में एक बेटा होने की कोशिश की है, ज़िम्मेदार बनते-बनते हम बड़े हो गए और कहीं न कहीं मैं यह भूल गई कि मुझे दुबले होने के लिए क्या करना है। बिनॉय मेरी खुशी का हिस्सा हैं, और मेरी मुस्कान के पीछे का कारण। अब ये रिश्ता पांच साल का हो चुका है। मुझे लगता है कि वह मेरे माता-पिता और बहन हैं। मेरे डैड, मॉम, बिनॉय और मैं एक ही इंडस्ट्री से आते हैं। यह एक-दूसरे को समझने में मदद करता है। ईमानदारी से, जिस तरह का प्यार और समय वह मुझे देते हैं। मैं और मेरे माता-पिता उससे बेहतर जीवन साथी नहीं ढूंढ सकते हैं।”
वहीं, बिनॉय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "निधि मेरा ब्रह्मांड हैं। वह मुझे हर तरह से संभव दिखती हैं और बेहतर महसूस कराती हैं। अगर मैं खुश रहना चाहता हूं, तो मैं उसे फोन करता हूं। अगर मैं किसी चीज से दुखी हूं, तो मैं उसे फोन करता हूं, कुछ स्क्रिप्ट पर विचार करना होता है, तो मैं उसे कॉल करता हूं, और अगर कुछ खाने के लिए है, तो मैं उसे फोन करता हूं। मूल रूप से, मेरा दिल उनकी वजह से धड़कता है। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी मार्गदर्शक और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे जीवन का प्यार है।" (ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने पत्नी चंदा देवी को विश किया बर्थडे, वाइफ ने हर मोड़ पर दिया है एक्टर का साथ)
फिलहाल, पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों शादी करने वाले हैं। हम एडवांस में दोनों की शादी की ढेर सारी बधाइयां देते हैं। तो आपको निधि के ब्राइडल शावर की तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।