By Kavita Gosainwal Last Updated:
देशभर में आज धूमधाम से होली खेली गई। कोरोना वायरस के बीच कई सख्त नियमों के साथ इस साल भी बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने धमाकेदार अंदाज में होली का जश्म मनाया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आनी शुरू हो गई हैं। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर होली पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने भी शादी के बाद पहली बार अपने हसबैंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया है, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं उनकी होली सेलिब्रेशन का वीडियो।
पहले आइए नेहा और रोहनप्रीत की क्यूट लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। नेहा और रोहनप्रीत की पहली मुलाकात सॉन्ग ‘नेहू दा व्याह’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। रोहनप्रीत ने जब नेहा कक्कड़ को प्रपोज किया था, तो नेहा ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि वह अब सीधा शादी करना चाहती हैं। वहीं, प्यार में पागल रोहनप्रीत ने भी नेहा से शादी करने के लिए हां कर दिया था। इसके बाद दोनों ने 24 अक्टूबर 2020 को एक ग्रैंड वेडिंग की थी। ये शादी पंजाबी तरीके से दिल्ली के एक गुरूद्वारे में हुई थी, इसके बाद उसी दिन देर रात दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। शादी के बाद नेहा और रोहनप्रीत दुबई हनीमून पर गए थे। यहां से भी दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सामने आई थीं, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। (ये भी पढ़ें: शहीर शेख ने बचपन की क्यूट फोटो की शेयर, मां संग फ्रॉक पहने दिखे एक्टर, लिखा मजेदार कैप्शन)
आइए अब आपको नेहा का लेटेस्ट पोस्ट दिखाते हैं। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने 29 मार्च 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर अपने लविंग हसबैंड रोहनप्रीत समेत फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ वीडियो के जरिए अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रही हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर प्यारी स्माइल साफ देखी जा सकती है। लुक की बात करें तो, पीच प्लाजो के साथ व्हाइट कुर्ते और दुपट्टे में नेहा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ रेड दुपट्टे पर रोहनप्रीत बहुत हैंडसम लग रहे हैं। (ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने कोरोना वायरस को दी मात, एक्टर के चाचा रणधीर कपूर ने दी गुड न्यूज)
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारी फैमिली की तरफ से आपको हैप्पी होली। खुश रहिए और प्यार फैलाएं। #NehuPreet की पहली होली।' नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इससे पहले नेहा कक्कड़ ने अपने घर में अपने करीबी लोगों को प्री-होली पार्टी दी थी, जिसका वीडियो सिंगर ने 26 मार्च 2021 को शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा और रोहनप्रीत के साथ उनके परिवार के लोग व कुछ करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी लोग नेहा कक्कड़ के भाई व सिंगर टोनी कक्कड़ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘तेरा सूट’ पर कैमरे की ओर देखकर खूब डांस कर रहे हैं। इस वीडियो की खास बात ये है कि रोहनप्रीत ने पूल में अपनी लविंग वाइफ नेहा को गोद में ले रखा है, जिस वजह से दोनों एक साथ काफी क्यूट लग रहे हैं। नेहा के इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया था। (ये भी पढ़ें: ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी को खिलाई अपनी फेवरेट चॉकलेट, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो)
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन मे लिखा है, ‘मारू पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट!!! परिवार के साथ होली के पहले का सेलिब्रिशन।’ सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
फिलहाल, हम भी नेहा कक्कड़ और उनके हसबैंड रोहनप्रीत को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको नेहा कक्कड़ की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।