By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और उसी साल वे अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के पैरेंट्स बने थे। राहा 'कपूर फैमिली' के साथ-साथ भट्ट परिवार की भी 'आंखों का तारा' हैं। हाल ही में, एक फैन ने राहा की एक एडिटेड फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने दिवंगत दादा ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इस दिल छू लेने वाली तस्वीर ने राहा के परिवार के सदस्यों को भावुक कर दिया, जिस पर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और सोनी राजदान रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक सकीं।
हाल ही में, सोनी राजदान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक दिल छू लेने वाली फैन द्वारा बनाई गई फोटो शेयर की, जिसमें दिवंगत ऋषि कपूर किसी बच्चे को गोद में लिए थे। हालांकि, बच्चे को राहा के फेस से एडिट कर दिया गया था। इस फोटो को देखकर सोनी इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपना आभार व्यक्त करते हुए तस्वीर पर लिखा, "यह इतनी अच्छी एडिटिंग है कि इसने हमारे दिलों को खुशी से भर दिया है। धन्यवाद।"
सोनी राजदान की स्टोरी को दोबारा पोस्ट करते हुए ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने भी फोटो की सराहना की और इसे "बहुत मनमोहक" बताया, साथ ही दिल वाले इमोजी के साथ एक मुस्कुराता हुआ चेहरा भी साझा किया।
जब Alia ने बेटी Raha को विदेश में घुमाने और शॉपिंग के लिए ले जाने पर की बात, कहा- 'मुझे खुशी मिलती है', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पॉपुलर टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण' के 8वें सीजन के एक एपिसोड में नीतू कपूर ने अनुभवी अभिनेत्री ज़ीनत अमान के साथ कॉफी काउच की शोभा बढ़ाई थी। बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पोती राहा से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए अपने घर की छोटी लड़ाई के बारे में बात की थी।
नीतू ने खुलासा किया था कि उनके घर में वह अक्सर राहा से 'पापा' बोलने के लिए हाउसहेल्पर्स को निर्देश देती थीं, जबकि सोनी राजदान 'मम्मा' बोलने के लिए कहती थीं। करण जौहर ने मजाकिया अंदाज में इस परिदृश्य को परिवार के भीतर एक 'छोटी लड़ाई' करार दिया था।
Alia Bhatt ने क्रिसमस पार्टी में पहनी 2.17 लाख की फ्रिंज ड्रेस, 1.9 लाख के बैग के साथ किया पेयर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा का खुशी-खुशी स्वागत किया था। हालांकि, पूरे एक साल तक अपनी बेटी का चेहरा सबसे छिपाए रखने के बाद क्रिसमस 2023 के मौके पर लविंग पैरेंट्स ने फैंस और दुनिया को अपनी बेटी राहा से रूबरू कराया था।
Raha की नीली आंखें उनके परदादा Raj Kapoor से और दादू Rishi से विरासत में मिले हैं गोल-मटोल गाल। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, राहा और ऋषि कपूर की एडिटेड फोटो के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।