हार्दिक-नताशा की हिंदू शादी की तस्वीरें: टैटू दिखाने से किस करने व बेटे की मस्ती तक की झलक आई सामने

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की हिंदू वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

हार्दिक-नताशा की हिंदू शादी की तस्वीरें: टैटू दिखाने से किस करने व बेटे की मस्ती तक की झलक आई सामने

अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें साझा करने के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी एक्ट्रेस-पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई। कपल ने अपनी हिंदू वेडिंग की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।

hardik-natasha

हार्दिक-नताशा ने 16 फरवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम पर उदयपुर शहर में हुई अपनी शाही शादी की तस्वीरें साझा कीं। वेडिंग में नताशा ने रेड बॉर्डर वाला क्रीम कलर का लहंगा पहना था। दुल्हन ने खुद को हैवी ज्वेलरी से सजाया था। हार्दिक ने पत्नी नताशा को ट्विनिंग करते हुए क्रीम रंग का कुर्ता-पायजामा पहना था। वहीं, नताशा ने फेरे के लिए हैवी बॉर्डर वाली लाल साड़ी भी चुनी थी। तस्वीरों में कपल एक-दूसरे को माला पहनाते, सात फेरे लेते और हार्दिक पत्नी नताशा के माथे पर सिंदूर लगाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, "अभी और हमेशा के लिए।"

Hardik Pandya Wife Natasa Turns A Hindu Bride

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का हिंदू वेडिंग लुक

फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला ने भी इंस्टाग्राम पर दूल्हा और दुल्हन के वेडिंग ड्रेस की जानकारी साझा की है। पोस्ट में लिखा था, "हार्दिक इस रॉयल ऑफ-व्हाइट जामदानी शेरवानी में एक बिल्कुल राजसी दूल्हा लग रहे हैं, जिसे गोल्डन ज़रदोज़ी के साथ कुशलतापूर्वक हाथ से कढ़ाई की गई है। लाल और हरे रंग के बीड हाईलाइट्स ज्वेलरी उनके लुक में ग्लैम जोड़ रहे हैं।" दुल्हन के आउटफिट के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा है, "नताशा कस्टम अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट में एक शानदार दुल्हन हैं। वह भव्य कढ़ाई वाले गोटा घाघरा, ब्लाउज और दुपट्टे में अपने सबसे दिव्य रूप में चमक और रोमांस का अनुभव कर रही हैं।" 

Hardik Pandya Wife Natasa Turns A Hindu Bride

वहीं, नताशा की लाल साड़ी की डिटेल्स साझा करते हुए अबू जानी और संदीप खोसला ने बताया कि नताशा की रेड चामोइस साटन साड़ी में गोल्डन, मोती, लाल और हरे मोतियों के साथ कशीदाकारी और एक जटिल बॉर्डर है। एक शानदार जडाऊ ब्लाउज़ और दो तरफा गोल्डन सीक्विन के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टे में ह स्टनिंग लग रही हैं।

Hardik Pandya Wife Natasa Turns A Hindu Bride

हार्दिक पांड्या और नताशा की अनदेखी वेडिंग फोटोज

फोटोग्राफर्स 'द वेडिंग स्टोरी' द्वारा शेयर की गई हिंदू वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरों में से एक में नताशा और हार्दिक किस करते नजर आ रहे हैं। 

hardik natasha

नताशा स्टेनकोविक ने फ्लॉन्ट किया हार्दिक पांड्या के नाम का टैटू 

एक अन्य तस्वीर में नताशा स्टेनकोविक के हाथ का क्लोज-अप एक छोटे से टैटू को दिखाता है, जिसमें हार्दिक पांड्या के शुरुआती 'एच' को एक छोटे स्टार के साथ दिखाया गया है। 

hardik natasha

हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य ने हिंदू शादी का लिया आनंद

एक तस्वीर में हार्दिक और नताशा अपने फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनका बेटा अगस्त्य खुशी-खुशी उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा रहा है। अन्य तस्वीरों में क्रुणाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी नवविवाहित जोड़े के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए क्रुणाल ने कैप्शन में लिखा, "प्यार।"

hardik natasha

hardik natasha

hardik natasha

लॉकडाउन के दौरान शादी करने से पहले हार्दिक और नताशा ने 1 जनवरी 2020 को एक क्रूज पर सगाई की थी। उन्होंने 31 मई 2020 को कौर्ट मैरिज की थी। इस जोड़े को जुलाई 2020 में एक बेटे अगस्त्य का आशीर्वाद मिला था। नताशा स्टेनकोविक की व्हाट वेडिंग वाले ब्राइडल गाउन में था 15 फीट लंबा घूंघट, 40 मजदूरों ने 50 दिन में किया तैयार। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

hardik- natasha wedding

फिलहाल, आपको हार्दिक और नताशा का वेडिंग लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis