Munawar Faruqui की दूसरी पत्नी Mehzabeen संग पहली फोटो आई सामने, शरारा में स्टनिंग दिखीं न्यू ब्राइड

हाल ही में, मुनव्वर फारूकी की अपनी दूसरी पत्नी महजबीन कोटवाला संग पहली फोटो सामने आई है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Munawar Faruqui की दूसरी पत्नी Mehzabeen संग पहली फोटो आई सामने, शरारा में स्टनिंग दिखीं न्यू ब्राइड

'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इस वक्त अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबरों के मुताबिक, स्टैंड-अप कॉमेडियन ने मुंबई बेस्ड सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग निकाह किया है। इस बीच, न्यूली मैरिड कपल की एक फोटो सामने आई है।

मुनव्वर फारूकी की महजबीन संग पहली फोटो

सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए हमें मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला की पहली फोटो मिली। फोटो में कपल केक काटता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान व्हाइट शर्ट और बेज ह्यूड पैंट में जहां मुनव्वर हैंडसम लग रहे थे, वहीं महजबीन एम्बेलिश्ड पर्पल शरारा सेट में स्टनिंग लग रही हैं।

muanwar

Images Courtesy

मुनव्वर ने वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कंफर्म की शादी की खबर

इस बीच, मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए अपनी वेडिंग न्यूज कंफर्म करते हुए अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट की। दरअसल, उन्होंने अपने बेटे मिकाइल को बर्थडे विश करने के लिए एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने बेटे संग नजर आ रहे थे, जो ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में क्यूट लग रहे थे। हालांकि, जिस चीज ने ध्यान खींचा, वह थी मुनव्वर की वेडिंग रिंग, जिससे उन्होंने चतुराई से अपनी वेडिंग न्यूज कंफर्म की।

munawar

जब Munawar Faruqui ने आखिरकार 'वुमेनाइजर' कहे जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है कि...' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मुनव्वर और महजबीन की वेडिंग न्यूज

'टाइम्स नाउ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने बीते दिनों करीब 100 लोगों की मौजूदगी में शादी की। इसके करीब 10-12 दिन बाद उन्होंने 26 मई 2024 को अपने दोस्तों और करीबियों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी। जहां मुनव्वर की ये दूसरी शादी है, वहीं महजबीन ने भी दूसरा निकाह किया है। पहली शादी से उन्हें एक 10 साल की बेटी है।

munawar

मुनव्वर फारूकी की पहली और दूसरी पत्नी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, मुनव्वर की वायरल फोटो पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।  

BollywoodShaadis