जेनिफर के बाद Monika Bhadoriya ने लगाए Asit Modi पर गंभीर आरोप, बोलीं- 'कुत्ते जैसे ट्रीट करते हैं'

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद, अब मोनिका भदौरिया ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जेनिफर के बाद Monika Bhadoriya ने लगाए Asit Modi पर गंभीर आरोप, बोलीं- 'कुत्ते जैसे ट्रीट करते हैं'

पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इंडियन टेलीविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले सीरियल्स में से एक है, जिसे लगभर हर घर में खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से शो के निर्माता असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज शो में काम करने वाले कुछ कलाकारों द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में 'मिसेज रोशन सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के शोषण के आरोप के बाद मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने भी असित पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

'TMKOC' के निर्माता असित मोदी पर मोनिका भदौरिया ने लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

जेनिफर मिस्त्री के यौन शोषण के संगीन आरोपों के बाद, शो में 'बावरी' का किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी शो में काम करने के दौरान अपने साथ हुए खराब व्यवहार के बारे में बात की है और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

asit modi

'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ अपनी हालिया बातचीत में मोनिका भदौरिया ने खुलासा किया कि कैसे असित मोदी ने उन्हें प्रताड़ित किया था और करीब 4-5 लाख रुपए की उनकी बकाया फीस का अभी तक भुगतान नहीं किया है। मोनिका ने कहा कि उनकी मां के मरने के बाद उन्हें ऑफिस बुलाया गया था और असित मोदी ने खुद को 'भगवान' कहा था।

शो के अपने बुरे एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि असित मोदी ने यह जानते हुए भी कि उनकी मां का कैंसर की वजह से निधन हो गया है, एक्ट्रेस को सेट पर रिपोर्ट करने को कहा। अभिनेत्री ने साझा किया कि असित मोदी की टीम ने उन्हें फोन किया और कहा कि वे उन्हें पैसे दे रहे हैं, इसलिए यह उनका कर्तव्य था कि जब भी वे उन्हें बुलाएं, तो उन्हें सेट पर जाना होगा। 

monika bhadauria

इतना ही नहीं, मोनिका के अनुसार असित मोदी ने खुद को 'भगवान' भी कहा था। उसी को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "उनकी (असित मोदी) टीम ने कहा, 'हम आपको पैसा दे रहे हैं, तो हम जब चाहें आपको बुलाएं, आपको आना पड़ेगा। फिर आपकी मम्मी एडमिट हो या कोई और।' वह (असित) कहते हैं, 'मैं भगवान हूं'।" Jennifer Mistry ने 15 साल बाद छोड़ा TMKOC, प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोनिका भदौरिया को प्रति माह मिलते थे सिर्फ 30,000 रुपए

उसी इंटरव्यू में आगे, मोनिका भदौरिया ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में 'बावरी' की भूमिका निभाने के लिए अपनी सैलरी के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सैलरी के तौर पर सिर्फ 30,000 रुपए मिल रहे थे। हालांकि, उनसे काम करने के 6 महीने बाद सैलरी बढ़ाने के लिए कहा गया था, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। 

monika bhadauria

इस बारे में मोनिका कहती हैं, "उन्होंने मुझे छह महीने के बाद मेरी फीस बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं किया। वो पैसे की बेईमानी करते हैं। सच में वो कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं। उन्होंने मेरे साथ बहुत गंदा व्यवहार किया है।"

सोहेल रमानी ने दिवंगत अभिनेता घनश्याम नायक को दी थी गाली- मोनिका

अपने इसी इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक बार शो के कार्यकारी निर्माता सोहेल रमानी ने दिवंगत अभिनेता घनश्याम नायक को गाली दी थी, जिन्हें शो में 'नट्टू काका' के किरदार के लिए जाना जाता है। शो में उनकी कमी दर्शकों को आज भी खलती है। इस बारे में मोनिका ने कहा, "उनके ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी सबसे खराब हैं। बहुत बदतमीज हैं वो। उन्होंने तो 'नट्टू काका' को भी गाली दी थी।"

nattu kaka

मोनिका की बात करें, तो उन्होंने 2019 में शो के निर्माता असित मोदी और प्रोडक्शन के अन्य महत्वपूर्ण लोगों के साथ कुछ संघर्ष की वजह से शो को छोड़ दिया था। Shailesh Lodha से Disha Vakani और मोनिका भदौरिया तक: 'TMKOC' के इन कलाकारों ने अचानक शो को कहा था अलविदा, जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, असित मोदी और शो से जुड़े अन्य लोगों पर लगाए गए मोनिका के आरोपों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis