By Rinki Tiwari Last Updated:
एक महिला के लिए सबसे खूबसूरत पल प्रेग्नेंसी पीरियड होता है। एक नन्ही सी जान को नौ महीनों तक अपने पेट में रखना ये पल दुनिया की सबसे अमेजिंग फीलिंग होती है। प्रेग्नेंसी के दिनों में महिलाओं का खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें पूरा बेड रेस्ट देने की सलाह दी जाती है। हालांकि, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान वर्क लाइफ को भी मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं और सिर्फ वर्क लाइफ ही नहीं, बल्कि वे अपनी निजी जिंदगी को भी खुलकर जीती हैं, नाचती हैं व पार्टी करती हैं। इनमें से एक टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी अदिति शिरवाइकर मलिक (Aditi Shirwaikar Malik) भी हैं। अदिति मोहित मलिक के बच्चे की मां बनने वाली हैं और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड खूब एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। (ये भी पढ़ें- रुबीना-अभिनव के तलाक पर बोलीं एक्ट्रेस की बहन- 'हमारी फैमिली को गहरा झटका लगा था')
आपको वो वीडियो दिखाएं, उससे पहले मोहित मलिक और अदिति शिरवाइकर की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। मोहित और अदिति की प्रेम कहानी की शुरुआत टीवी सीरियल ‘बन्नो मैं तेरी दुल्हन’ के शूटिंग सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों दोस्त बने थे और इसके कुछ महीने बाद ही दोनों को एहसास होने लगा था कि ये रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है। इसके बाद, जब मोहित ने 1 अप्रैल 2010 के दिन अदिति को प्रपोज किया था, तो एक्ट्रेस को लगा था कि वो उन्हें ‘अप्रैल फूल’ बना रहे हैं। हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद अदिति ने भी मोहित के लिए अपने प्यार को स्वीकार करते हुए एक्टर को ‘हां’ बोल दिया था, और दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के 10 साल बाद अब ये कपल अपनी लाइफ के नए फेज को एक्सपीरियंस करने के लिए तैयार है। बहुत जल्द कपल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
अपने प्रेग्नेंसी पीरियड की जानकारी अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ सोलो तस्वीरें शेयर करते हुए दी थी। पहली और दूसरी तस्वीर में अदिति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘हमारे जानने से पहले भगवान जान गए कि हमें तुम्हारी जरूरत है। हमारी आत्माएं मिले, चलो साथ में बढ़ते हैं बेबी मलिक।’ इस खुशखबरी के मिलते ही फैंस और सेलेब्स से उन्हें खूब बधाइयां मिली थीं। (ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन को अपने मुंडन के दिन की आई याद, थ्रोबैक फोटो शेयर कर दिया ऐसा रिएक्शन)
अब बात करते हैं अदिति के हालिया पोस्ट की। दरअसल, अदिति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक मिरर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह पिंक व ब्लैक प्रिंटेड नाइट सूट में दिख रही हैं। इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इससे पहले, अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दो तस्वीरें शेयर की थीं। इस तस्वीर में अदिति रेड और व्हाइट आउटफिट में खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए अदिति ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘वे कहते हैं कि जब एक बच्चे का जन्म होता है, तब एक मां का भी जन्म होता है और ये बिल्कुल सच है! गुजरते वक्त के साथ, मुझे एहसास हुआ कि एक महिला की जिंदगी में एक प्रीवलेज क्या है। पोषण की क्षमता होना, आपके अंदर एक और धड़कन की क्षमता होना, बच्चे को जन्म देना और इस दुनिया में एक बच्चे को लाना। बहुत सारी हंसी, नासमझी और फनी दिनों के लिए आगे बढ़ें।’ (ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने रखी पति श्रीराम नेने के लिए प्री-बर्थडे पार्टी, फोटो शेयर कर लिखा- 'जश्न शुरू')
फिलहाल, ये तो साफ है कि अदिति अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वैसे, आपको अदिति का ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।