पूर्व हॉकी प्लेयर परगट सिंह के बेटे हरताज ने जसलीन कौर संग रचाई शादी, सामने आईं वेडिंग फोटोज

हॉकी प्लेयर और जालंधर के विधायक परगट सिंह के बेटे हरताज सिंह ने जसलीन कौर के साथ हाल ही में शादी रचाई है। दोनों की वेडिंग फोटोज अब सामने आई हैं। आइए देखते हैं वो फोटोज...

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

पूर्व हॉकी प्लेयर परगट सिंह के बेटे हरताज ने जसलीन कौर संग रचाई शादी, सामने आईं वेडिंग फोटोज

साल 2021 में आए दिन हमें किसी न किसी शादी होने की खबर सुनने को मिल रही है। अभिनेता वरुण धवन, दीया मिर्जा और टीवी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर के बाद अब शादी की शहनाई पूर्व हॉकी प्लेयर और राजनीति जगत में सुर्खियां बटोरने वाले विधायक परगट सिंह (Pargat Singh) के घर में बजी है। हाल ही में, परगट सिंह के बेटे हरताज सिंह (Hartaj Singh) जसलीन कौर (Jasleen Kaur) के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। उनकी शादी की तस्वीरें अब सामने आई हैं। (ये भी पढ़ें- दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की एक्स-वाइफ सुनैना रेखी ने कपल की शादी पर दिया ऐसा रिएक्शन)

दरअसल, परगट सिंह के बेटे हरताज ने हाल ही में जसलीन कौर के साथ चंडीगढ़ में आनंद-कारज रीति-रिवाज से शादी रचाई है। उनके समारोह में करीबी रिश्तेदार व दोस्तों के अलावा राजनीति जगत से जुड़े लोग भी शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें अब सामने आई हैं, जिसे मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पहली तस्वीर में हरताज और जसलीन को खूबसूरत पोज देते हुए देखा सकता है। दूसरी फोटो जसलीन की सोलो पिक्चर है। तीसरी फोटो में हरताज अपनी लविंग वाइफ को निहारते हुए पोज दे रहे हैं।

दोनों के लुक की बात करें, तो जसलीन ने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने तीन लेयर के हार के साथ मैचिंग मांग टीका और इयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है और सिर पर दुपट्टा ले रखा है। इस अटायर में जसलीन बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं, हरताज व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ ऑरेंज दुपट्टे कैरी किया हुआ है और अपनी वाइफ के साथ ट्विनिंग करते हुए उन्होंने लाइट पिंक कलर का साफा पहन रखा था। (ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने पत्नी चंदा देवी को विश किया बर्थडे, वाइफ ने हर मोड़ पर दिया है एक्टर का साथ)

कौन हैं परगट सिंह

परगट सिंह भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी रहे हैं। इनकी खेलने की पोज़ीशन फ़ुल बैक की थी। इनको विश्व के सर्वश्रेष्ठ रक्षकों में से एक माना जाता था। परगट साल 1996 में खेले गए ओलंपिक मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस वक्त वह पंजाब के जालंधर जिले से विधायक हैं, जो इन दिनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें- 'फैमिली डे' पर करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन में बेटे के लिए कही ये बात)

फिलहाल, हम भी हरताज सिंह और जसलीन कौर को उनकी शादी के लिए ढेर सारी बधाइयां देते हैं। तो आपको दोनों की शादी की फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- विरल)
BollywoodShaadis