मीरा राजपूत अपनी ड्रेस के चलते बुरी तरह हुईं ट्रोल, पति शाहिद संग डिनर डेट पर की गईं स्पॉट

हाल ही में, वैलेंटाइन डे पर एक्टर शाहिद कपूर संग डिनर डेट पर स्पॉट की गईं मीरा राजपूत को उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल किया गया। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

मीरा राजपूत अपनी ड्रेस के चलते बुरी तरह हुईं ट्रोल, पति शाहिद संग डिनर डेट पर की गईं स्पॉट

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की खूबसूरत पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। वह भले ही स्टार नहीं हैं, लेकिन उनकी फैशन चॉइसेस कई फैशनिस्टा को टक्कर देती है। हालांकि, हाल ही में स्टार वाइफ को अपनी ड्रेस के चलते ट्रोल किया गया। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

Shahid Kapoor with wife Mira Rajput

पहले ये जान लीजिए कि, मीरा ने साल 2015 में शाहिद कपूर के साथ शादी की थी। मीरा और शाहिद के दो बच्चे हैं, जिनका नाम मीशा और जैन है। मीरा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

(ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद राखी सावंत ने किए कई खुलासे, कहा- 'पहली पत्नी को नहीं दिया था तलाक')

Shahid Kapoor with his wife and kids

बीती रात 14 फरवरी 2022 को वैंलेटाइन डे के मौके पर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को मुंबई के बांद्रा में पाली भवन कैफे में हाथ में हाथ डाले हुए देखा गया। दोनों अपनी वैलेंटाइन डेट नाइट के लिए बाहर निकले थे। शाहिद ने एक ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के साथ व्हाइट पैंट और स्नीकर्स पहने थे, जिसमें वह स्टाइलिश लग रहे थे, जबकि मीरा चेकेर्ड रेड को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लग रही थीं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी प्यारे और स्टाइलिश कपल लग रहे थे।

Shahid Kapoor with wife Mira Rajput

Shahid Kapoor with wife Mira Rajput

शाहिद और मीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगीं, जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, कुछ नेटिजंस को मीरा की ड्रेस पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से वे उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “इन कपड़ों के साथ मेरी डेट। नो थैंक्स।” एक अन्य ने लिखा, “इस टेबल क्लोथ ड्रेसिंग के साथ डिनर।” एक यूजर ने कहा, “रेस्तरां टेबल टॉप पहने हुए।” वहीं एक ने कहा, “इसने पहना क्या है, ये हम बचपन में पहनते थे।” यहां देखें बाकी के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।

(ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट 75,000 रुपये का बैग लिए आईं नजर, बहन शाहीन संग एयरपोर्ट पर दिखीं एक्ट्रेस)

वैलेंटाइन डे के मौके पर अभिनेता शाहिद कपूर ने एक रोमांटिक फोटो के साथ अपनी लेडीलव मीरा राजपूत को विश किया था। शेयर की गई फोटो में मीरा अपने लविंग हसबैंड शाहिद के नेक पर किस करती नजर आई थीं और उन्हें हग भी किया हुआ था। इस खूबसूरत पोस्ट को शाहिद ने कैप्शन दिया था, “हैप्पी वैलेंटाइन्स डे दोस्तों। मेरी जिंदगी के प्यार के साथ हैप्पी सोमवार।”

Shahid Kapoor with wife Mira Rajput

(ये भी पढ़ें- आफताब शिवदासानी ने शेयर की अपनी लव स्टोरी, पत्नी निन को पहली ही मुलाकात में दे दिया था दिल)

फिलहाल, मीरा राजपूत का भले ही ये फैशन सेंस लोगों को पसंद नहीं आया हो, लेकिन वह फिर भी एक फैशन आइकॉन हैं। वैसे, उनकी ड्रेस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis