Mira Rajput ने व्हाइट रफल्ड ड्रेस के साथ पहनी 1 लाख रुपए की सैंडल, 4.6 लाख का बैग कैरी किए आईं नजर

हाल ही में, एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर देखा गया। हालांकि, यह उनका बेहद महंगा फैशन स्टेटमेंट था, जिसने हमारा ध्यान खींचा। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Mira Rajput ने व्हाइट रफल्ड ड्रेस के साथ पहनी 1 लाख रुपए की सैंडल, 4.6 लाख का बैग कैरी किए आईं नजर

अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने 'जीवन के प्यार' मीरा राजपूत (Mira Rajput) से शादी की है। इस कपल को दो खूबसूरत बच्चों मीशा व जैन का आशीर्वाद प्राप्त है। मीरा एक प्यारी पत्नी और लविंग मॉम हैं, जो अपनी फैमिली के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने में कभी फेल नहीं होती हैं, लेकिन वह अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी पसंद की जाती हैं। इसके अलावा, उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपनी खूबसूरती से फैंस को हैरान कर देती हैं। हाल ही में, जब उन्हें एक रेस्तरां के बाहर देखा गया, तो उनके स्टाइलिंग एलिमेंट्स ने हमारा ध्यान खींच लिया।

mira rajput

मीरा राजपूत व्हाइट रफल्ड ड्रेस में दिखीं बेहद कूल

दरअसल, 20 अगस्त 2023 को मीरा राजपूत को मुंबई के 'बास्टियन रेस्टोरेंट' के बाहर स्पॉट किया गया। इंटरनेट पर सामने आई कुछ तस्वीरों में मीरा व्हाइट कलर की ऑफ-शोल्डर रफ़ल्ड ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे ग्लैम मेकअप के साथ जोड़ा था, जिसमें ब्लश्ड एंड हाईलाइटेड चीक्स, ग्लिटरी आईशैडो और ग्लॉसी लिपस्टिक शामिल थे। मीरा ने अपने लुक को खुले बालों से पूरा किया था। इसके अलावा, उन्होंने गोल्डन रिस्ट वॉच, बीडेड सैंडल और एक सैडल बैग के साथ अपने लुक को निखारा था। कुल मिलाकर, वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

mira rajput

मीरा राजपूत के सैंडल और बैग की कीमत

मीरा के मल्टीकलर्ड बीडेड ग्लेडिएटर सैंडल में स्कल्पट्रल हील्स पर एक टी-स्ट्रैप लिफ्ट है और इसे 'Gianvito Rossi' लेबल के सिग्नेचर रिबन बकल के साथ फिनिशिंग दी गई है। इसकी कीमत 1,295 अमेरिकी डॉलर यानी 1,07,709 रुपए है।

mira rajput

इसके अलावा, मीरा को लग्जीरियस ब्रांड 'Christian Dior' का सैडल बैग कैरी किए हुए देखा गया। बैग में ब्रांड के मोनोग्राम के साथ यूनिक डिजाइन शामिल हैं। इसकी कीमत 5,612 अमेरिकी डॉलर यानी 4,66,755 रुपए है।

mira rajput

जब मीरा राजपूत ने अपने बेहद महंगे एयरपोर्ट लुक को किया फ्लॉन्ट

मीरा अपनी हर पब्लिक अपीयरेंस में खूबसूरती का जलवा बिखेरती रहती हैं। उदाहरण के लिए, 26 जून 2023 को शाहिद और उनकी पत्नी मीरा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जब वे अपने बच्चों मीशा व जैन के साथ फैमिली वेकेशन के लिए जा रहे थे। सामने आई झलकियों में मीरा मिनिमल मेकअप, एक वॉच, क्लासी स्नीकर्स व एक हैंडबैग के साथ लिलैक कलर के को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लग रही थीं। 

mira rajput

उनके स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बात करें, तो उनका आउटफिट 'Courreges' ब्रांड का था, जिसमें उनका लोगो-कढ़ाई वाला जैकेट और ड्रॉस्ट्रिंग-वेस्टेड फ्लेयर्ड पैंट शामिल था, जिसकी कीमत क्रमश: 39,000 और 32,300 रुपए है। इसके अलावा, उन्होंने एक 'क्रिश्चियन डायर' टोट बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत 2,800.00 CHF यानी 2,56,666 रुपए है। कुल मिलाकर, उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को 3,27,966 रुपए से कंप्लीट किया था।

Mira Rajput पति Shahid संग शादी से पहले एक एक्टर के साथ थीं सीरियस रिश्ते में, जानें इस बारे में

फिलहाल, आप मीरा के फैशन स्टेटमेंट के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis