बेटी तारा को खाना खिलाने के लिए माही विज को करना पड़ता है डांस, पति ने शेयर किया वीडियो

टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) को अपनी बेटी तारा जय भानुशाली को खाना खिलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, जिसका वीडियो सामने आया है। तो चलिए देखते हैं वो वीडियो।

img

By Prakash Joshi Last Updated:

बेटी तारा को खाना खिलाने के लिए माही विज को करना पड़ता है डांस, पति ने शेयर किया वीडियो

जब एक महिला मां बनती है, तो उसकी जिंदगी जीने के मायने बदल जाते हैं। उसकी दुनिया अपनी और अपने पति से हटकर अपने बच्चे में समा जाती है। वो अपने बच्चे के लिए वो सब कुछ करती है, जो एक मां का फर्ज होता है। बेबी के कपड़े बदलने से लेकर, उसको सुलाने तक, उसका ध्यान रखने से लेकर उसको खाना खिलाने तक, ये सब कुछ एक मां ही अच्छे से कर पाती है और इन दिनों ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) अपनी बेटी तारा जय भानुशाली (Tara Jay Bhanushali) के लिए कर रही हैं। जिसका मजेदार वीडियो सामने आया है, और फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

Mahhi Vij

दरअसल, माही विज के पति जय भानुशाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपनी बेटी तारा को खाना खिलाने के लिए माही को मशक्कत करनी पड़ रही है। बेटी अच्छे से खाना खा ले, इसके लिए माही ने गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पर घोड़ा' चला रखा है, साथ ही माही को इस गाने पर नाचते हुए भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद इतना तो समझ आ जाता है कि एक मां ही जान सकती है कि उसे कैसे अपने बच्चे का ध्यान रखना है।

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, और इस पर खुलकर अपना प्यारा लुटा रहे हैं। जय भानुशाली ने इस वीडियो पर लिखा है, 'डिनर टाइम।' (ये भी पढ़ें: पत्नी ताहिरा को किस करते दिखे आयुष्मान खुराना, 19 साल बाद भी कपल के बीच है अटूट प्यार)

14 अक्टूबर 2020 को जय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें जय, उनकी पत्नी माही और बेटी तारा भानुशाली को देखा जा सकता है। कपल अपनी सोसायटी में ही तारा का हाथ पकड़कर उसे घुमा रहा है, और बैकग्राउंड में बज रहे गाने के मुताबिक, इस जोड़े की खुशी अपनी बेटी के इर्द-गिर्द ही बसती है। वीडियो में जहां जय को टीशर्ट और कैपरी में देखा जा सकता है, तो वहीं माही पिंक कलर की प्यारी ड्रेस में काफी क्यूट लग रही हैं। यही नहीं, इनकी बेटी तारा रेड कलर की फ्रॉक में एकदम राजकुमारी लग रही है। कोरोना काल होने की वजह से कपल के चेहरे पर मास्क भी देखे जा सकते हैं।  

बेटी के एक साल पूरे होने पर शेयर किया था ये वीडियो

बेटी तारा के एक साल पूरे होने के मौके पर माही ने 4 अगस्त 2020 को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी बेटी तारा का स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं। अस्पताल से लेकर घर तक के सभी नजारे इस वीडियो में दिखाए गए हैं। बेटी के घर में पहले स्वागत से लेकर पहले जन्मदिन तक सब कुछ इस वीडियो में देखा जा सकता है। इसके अलावा कैसे सासु मां, माता-पिता और बाकी रिश्तेदार तारा के घर में आने से खुश हैं, ये सब इस जर्नी वीडियो में दर्शाया गया है। (ये भी पढ़े: पूजा बनर्जी ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, बताया क्यों रहना पड़ा था 3 दिन अपने लाडले से दूर)

Mahhi Vij

यही नहीं, माही ने इस वीडियो के साथ अपनी बेटी के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था, 'मेरी योद्धा तारा, एक साल की हो गई। जब मैं डिलीवरी से पहले और बाद के वक्त को देखती हूं, तो पाती हूं कि वो कितने उतार-चढ़ाव वाले दिन थे। जब मेरा लेबर पेन शुरू हुआ, मुझे याद है कि मैं उस दिन लूडो खेल रही थी। बारिश का मौसम था। हम किसी तरह रात साढ़े नौ बजे अस्पताल भागे थे। इन सब उठापटक के बीच मेरे दिमाग में सिर्फ एक बात चल रही थी कि लड़का है या लड़की। मैं बहुत खुश हुई जब मुझे पता चला कि मैंने एक बेटी को जन्म दिया है।'

गुपचुप तरीके से हुई थी कपल की शादी

जय भानुशाली ने माही विज से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, और दोनों हमेशा ही शादी की खबरों पर पर्दा डालते रहते थे। इसके बाद में दोनों ने फरवरी 2012 में खुद मान लिया था कि वो 11 नवंबर 2011 को 'लास वेगास' में शादी कर चुके हैं। अपनी गुप्त शादी को लेकर जय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, 'लास वेगास में व ईसाई रीति-रिवाज में शादी करने का फैसला माही का था। वहां हमारे पास कोई नहीं था। किसी तरह का शादी का प्लान नहीं था, कोई मेहमान नहीं थे, कोई गवाह नहीं था। हमारे पास वहां बस एक चर्च के फादर थे।' (ये भी पढ़ें: अनिता हस्सनंदनी की शादी को पूरे हुए 7 साल, एक्ट्रेस ने लिखा- '7 साल हाथ में हाथ')

Famous Indian Television Celebrities Who Got Secretly Married

फिलहाल, कोरोना वायरस महामारी के कारण ये कपल अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर पर ही बिता रहा है, और अपनी बेटी तारा के साथ हर पल को एंजॉय कर रहा है। तो आपको जय भानुशाली द्वारा शेयर किया गया वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

Images courtesy: Mahhi VijJay Bhanushali
BollywoodShaadis