कृति सेनन ने पहनी 70 हजार की हील्स, ब्लैक-रेड ड्रेस में खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

हाल ही में, एक्ट्रेस कृति सेनन एक बेहद स्टाइलिश हील्स पहनी हुई देखी गई हैं, जिसकी कीमत 70,000 रुपये से भी ज्यादा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Abhishek Singh Last Updated:

कृति सेनन ने पहनी 70 हजार की हील्स, ब्लैक-रेड ड्रेस में खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से सबको दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह अपनी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि महंगी हील्स के लिए लाइमलाइट बटोर रही हैं। हाल ही में, कृति सेनन एक बेहद ही स्टाइलिश हील्स पहनी हुई नजर आईं, जिसकी कीमत 70,000 रुपये से भी ज्यादा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

 kriti sanon

(ये भी पढ़ें: नताशा दलाल संग शादी के बाद इतना बदल गए हैं वरुण धवन, कृति सेनन ने इंटरव्यू में कही ये बात)

आपको उस हील्स के बारे में बताएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि, हाल ही में कृति सेनन की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम 'मिमी' था। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा है। फिल्म में कृति ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है। कृति के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग भी देखने लायक है।

kriti Sanon

(ये भी पढ़ें- राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से बयां किया Ex वाइफ रिद्धि डोगरा संग तलाक का दर्द, कहा- 'मैं टूट गया था')

अब आइए आपको बताते हैं कृति सेनन के उस हील्स के बारे में। दरअसल, सोशल मीडिया पर अक्सर कृति सेनन की फोटोज और वीडियोज वायरल होती रही हैं। हाल ही में, उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में कृति रेड और ब्लैक डॉट्स वाली ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उनके बाल खुले हैं और चेहरे पर चमक देखते ही बन रहा है। वह ब्लैक कलर का नेल पॉलिश भी लगा रखी हैं। उनके होठों पर रेड कलर का लिपस्टिक भी खूब खिल रहा है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

kriti Sanon

कृति इस तस्वीर में जो हील्स पहनी हैं, वह ब्लैक और गोल्डन कलर का है। यह हील्स उनके पैरों की शोभा बढ़ा रही है। कृति की हील्स 'Christian Louboutin' कंपनी की है, जिसकी कीमत 945 डॉलर है। भारतीय करेंसी के मुताबिक, एक्ट्रेस की ये हील्स 70,000 रुपये की है।

kriti Sanon

(ये भी पढ़ें- जरीन खान 'बिग बॉस' फेम शिवाशीष मिश्रा को कर रहीं डेट! गोवा में छुट्टियां मना रहा कपल)

अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रही हैं। उन्होंने हाल ही में, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दुल्हन के लिबास में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। 

kriti Sanon

kriti Sanon

इन तस्वीरों में कृति सेनन रेड कलर का हैवी लहंगा पहनी हैं, जिसका ब्लाउज भी काफी हैवी है। लहंगा हैवी होने के कारण उसकी चुनरी को हल्का रखा गया है। वहीं, चुनरी में सिर्फ बॉर्डर पर हल्का सा वर्क है, जो काफी जच रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कृति ने यह शूट मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कुटुर कलेक्शन 'नूरानियत' के लिए करवाया था।

kriti Sanon

फिलहाल, हमें तो कृति सेनन की नई हील्स काफी खूबसूरत लगी। वैसे, आपको ये कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis