सैफ-करीना-शर्मिला-सोहा-इब्राहिम ने क्लिक कराई फैमिली फोटो, तैमूर-जहांगीर भी दिखे साथ

हाल ही में, एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, करीना कपूर व बच्चे इब्राहिम, तैमूर और जेह नजर आ रहे हैं। आइए दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

सैफ-करीना-शर्मिला-सोहा-इब्राहिम ने क्लिक कराई फैमिली फोटो, तैमूर-जहांगीर भी दिखे साथ

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भले ही पिछले काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर होने के नाते वह अपने फैंस-फॉलोअर्स से रूबरू होती रहती हैं। सोहा अक्सर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। इस बीच हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लवली पिक शेयर की है, जिसमें पूरा 'पटौदी' परिवार एक साथ एक फ्रेम में नजर आ रहा है।

soha

सोहा अली खान ने शेयर की फैमिली फोटो

सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की है, वह देखने में सैफ अली खान के मुंबई वाले घर की लग रही है, जो अपने परिवार के कुछ सदस्यों को छोड़कर अपनी पूरी फैमिली मेंबर्स से घिरे हुए हैं। सोहा की इस तस्वीर में भाई सैफ के अलावा भाभी करीना कपूर, मां शर्मिला टैगोर, बेटी इनाया और भतीजे इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान नजर आ रहे हैं। फोटो को देखने से लगता है कि वे सभी डाइनिंग टेबल पर कुछ स्नैक्स खा रहे हैं। करीना काले रंग का टॉप और सफेद पैंट पहने दिख रही हैं, जबकि सैफ अपने रेगुलर व्हाइट कुर्ता-पायजामा में हैं। सोहा लाल टॉप और नीले रंग की जैकेट में प्यारी लग रही हैं, वहीं इब्राहिम लाल टी-शर्ट में अपनी बुआ सोहा को ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। वहीं, नन्हे जहांगीर अपनी मां करीना की गोद में हैं और तैमूर को दादी शर्मिला ने पकड़ रखा है।

saif ali khan

फोटो को शेयर करते हुए सोहा ने इसे कैप्शन दिया, "द प्राइड।" सोहा की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनकी बहन सबा अली खान ने लिखा, "लवली। आपसे जल्द मिलूंगी!" फोटो पर एक्टर्स के परिवार के फैन्स ने भी कमेंट किए। वहीं, इब्राहिम के बिलकुल अपने पिता सैफ जैसे दिखने पर अभी भी ज्यादातर लोग हैरान हैं। एक ने लिखा, 'सैफ का बेटा खुद सैफ से ज्यादा सैफ दिखता है।' वहीं, कुछ लोग तस्वीर में सैफ की बेटी सारा अली खान और सोहा के पति कुणाल खेमू के नहीं दिखने पर सवाल करने लगे। हालांकि, एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, “हो सकता है कि हर कोई वहां न हो। लोग यह क्यों मान लेते हैं कि परिवार का हर सदस्य होगा। सारा जाहिर तौर पर वहां नहीं हैं, ठीक वैसे ही जैसे शायद परिवार के कई अन्य सदस्य नहीं हैं। हर किसी का अपना जीवन होता है, उनके पास काम होता है, करने के लिए चीजें होती हैं, हर परिवार के हर कार्यक्रम में हर कोई नहीं दिखता है। लोग हमेशा सेलिब्रिटी परिवार की तस्वीरों के नीचे टिप्पणी करते हैं, यह व्यक्ति या वह व्यक्ति कहां है, यह उनके अपने परिवार का मामला है।'' यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स। जब सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक पर की बात, कहा- 'उनको मैच कर पाना आसान नहीं', पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

soha ali khan

soha

soha

सैफ, सोहा, शर्मिला और करीना की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें, तो सोहा जल्द ही नुसरत भरूचा के साथ फिल्म 'छोरी 2' में नजर आएंगी। वहीं, उनकी मां शर्मिला के पास मनोज बाजपेयी और सूरज शर्मा के साथ फिल्म 'गुलमोहर' आ रही है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। वहीं, सैफ ओम राउत द्वारा निर्देशित प्रभास और कृति सेनन के साथ 'आदिपुरुष' में दिखाई देंगे। करीना की बात करें, तो उनके पास सुजॉय घोष के साथ 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और हंसल मेहता की अगली फिल्म भी है, जिसमें वह एक यूके पुलिस की भूमिका निभाती दिखेंगी। 

soha

फिलहाल, आपको पटौदी परिवार की फैमिली फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis