By Rinki Tiwari Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को फैशन आइकॉन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। एक्ट्रेस हमेशा अपने परफेक्ट सार्टोरियल चॉइसेस से लोगों को इंप्रेस करती हैं। पार्टी से लेकर नॉर्मल आउटिंग तक, करीना अच्छे से जानती हैं कि, उन्हें कैसा आउटफिट चुनना है। हाल ही में, अभिनेत्री को अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ नॉर्मल आउटिंग करते देखा गया। इस दौरान उनके लुक ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आइए आपको उनके लुक की कीमत के बारे में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, 41 साल की करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ साल 2012 में शादी के बंधन में बंधी थीं। दो प्यारे बच्चों तैमूर और जहांगीर की प्राउड मां अपने काम और फैमिली के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी बखूबी एंजॉय करती हैं और अक्सर अपनी दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में, उन्हें अपनी दोस्तों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ स्पॉट किया गया।
(ये भी पढ़ें- सैफ और करीना की नेट वर्थ जान दातों तले दबा लेंगे उंगली, सिर्फ पटौदी हाउस की कीमत है इतनी)
जैसा कि, आप जानते हैं कि, करीना कपूर का दोनों बहनों मलाइका और अमृता के साथ गहरा बॉन्ड है। तीनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है। हाल ही में, वे साथ में मुंबई में घूमने निकलीं। इस दौरान तीनों मल्लिकाओं ने अपने खूबसूरत लुक से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाया। मलाइका अरोड़ा जहां बैकलेस टॉप और ब्लैक जींस में हॉट लग रही थीं, वहीं उनकी बहन अमृता येलो ड्रेस में दिखाई दीं।
हालांकि, करीना कपूर ने अपने कैजुअल लेकिन क्लासी लुक से हमारा ध्यान खींच लिया। अभिनेत्री ने एक व्हाइट-ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी थी और अपने लुक को स्टनिंग टोट बैग के साथ स्टाइल किया था। 'Loewe' ब्रांड की उनकी टी-शर्ट की कीमत 13,609 रुपए थी, जबकि 'Isabel Marant' ब्रांड का उनका टोट बैग 17,500 रुपए का था। कुल मिलाकर अभिनेत्री ने अपने नॉर्मल आउटिंग के लिए अपने लुक पर 31,101 रुपए खर्च किए थे।
करीना कपूर खान ने 31 जनवरी 2022 को अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शिरकत की थी। उन्होंने इसकी एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की थी, जिसमें वह अपने पति व बेटे के साथ ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग कर रही थीं। मिनी ड्रेस में करीना बेहद स्टनिंग लग रही थीं।
(ये भी पढ़ें- करीना कपूर खान ने कैजुअल आउटिंग के लिए पहनी 40,000 रुपए की टी-शर्ट, देखें तस्वीरें)
फिलहाल, करीना कपूर खान अपने लुक को यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट बनाना अच्छे से जानती हैं। वैसे, आपको उनका ये लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।